home page

Sona ka Bhav : सोने और चांदी के भाव में आई तगड़ी गिरावट! चेक करें ताजा रेट

Gold and Silver Prices Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में पिछले कई हफ्तों से उच्चतम स्तर से नीचे चल रहा है! शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है।
 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : सोने औ चांदी की कीमत में पिछले करीब एक महीने से चल रहे तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. सर्राफा बाजार में इसमें 200 रुपये से भी ज्‍यादा की टूट देखी गई. हालांकि वायदा बाजार में ज्‍यादा गिरावट देखने को नहीं मिली. पिछले दिनों सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ा दिया था. जुलाई के पहले हफ्ते से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही थी, पिछले दिनों ये बढ़कर 52 हजार के पार चला गया. शुक्रवार सुबह सर्राफा बाजार(gold price in bullion market) खुलने पर शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. 15 दिन बाद सोने का रेट 52 हजार रुपये के नीचे आया है. इससे पहले 3 अगस्‍त को रेट 52 हजार के नीचे था।

ये भी जानिये :  घटने वाले हैं खाने के तेल के दाम! आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत

शुक्रवार को सोने में गिरावट


कारोबारी सप्‍ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 213 रुपये गिरकर 51868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक किलो चांदी का भाव 1034 रुपये गिरकर 56064 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

सोने और चांदी के भाव

ये भी जानिये :  तेल कंपनियों ने किए नए रेट जारी, यहां पेट्रोल हो गया 84 और डीजल 79 रूपये लीटर


मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा गया. शुक्रवार को दोनों ही धातु (सोना और चांदी) लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली गिरावट के साथ 51,565 रुपये पर देखा गया. सिल्‍वर में 0.75 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह गिरकर 56018 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51660 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47511 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38901 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं जिसका रेट 47511 रुपये है. 999 प्‍योरिटी वाली चांदी 56064 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।