home page

Sona taza Bhav: सोने की नई कीमतें सुनकर दुकानों पर लगी खरीदरों की भीड़, जानिए ताजा भाव

sone ka taza bhav त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं अथवा सोने के गहने खरीदने के मूड में हैं तो इसके लिए यह सबसे अच्छा समय है। आपको बता दें कि इस हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को सोने में काफी गिरावट देखी गई।
 
 | 
Sona taza Bhav: सोने की नई कीमतें सुनकर दुकानों पर लगी खरीदरों की भीड़, जानिए ताजा भाव

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं अथवा सोने के गहने खरीदने के मूड में हैं तो इसके लिए यह सबसे अच्छा समय है। आपको बता दें कि इस हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को सोने में काफी गिरावट देखी गई। जिसके कारण सोने के दाम पहले से काफी कम हो चुकेहैं। इसके अलावा चांदी के दाम में कुछ बढ़त देखी है।

जानकारी दे दें कि वर्तमान में सोने का मूल्य 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 56354 रुपये प्रति किग्रा के दामों पर स्थिर हैं। इसके अलावा अपने ऑलटाइम हाई से सोना करीब 6800 रुपये तथा चांदी 23600 रुपये सस्ता बिक रही है।


सोने के दामों में आई कमी
आपको बता दें की बीते सोमवार को सोने के दामों में 21 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। अतः सोना 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बीते शुकवार को सोने में 585 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आए थी। जिसके कारण सोना 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर चांदी के दाम भी 1210 रुपये सस्ते हुआ हैं। जिसके बाद चांदी 56354 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ है। बीते शुक्रवार को चांदी के दामों में 1186 रुपये की कमी आए थी। जिसके बाद वह 55144 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोने के ताजा भाव
बीते सोमवार को 24 कैरेट का सोना 21 रुपये सस्ता होकर 49320 रुपये, 23 कैरेट सोना 21 रुपये सस्ता होकर 49123 रुपये, 22 कैरेट सोना 19 रुपये सस्ता होकर 45177 रुपये, 18 कैरेट सोना 16 रुपये सस्ता होकर 36990 रुपये तथा 14 कैरेट सोना 12 रुपये सस्ता होकर 28852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।