home page

Sone Ke Taza Bhav गहने बनवाने का आ गया बिल्कुल सही समय, सोने के दामों में बड़ी गिरावट, करें खरीदारी

sona chandi taza bhav पिछले एक सप्ताह से सोने चांदी के दामों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदना चाह रहे है तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय साबित हो सकता है। आइए जानते है सोने के दामों में क्या चल रही है उठा पटक
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Gold Price Today 22th August 2022: सप्‍ताह के पहले कारोबारी द‍िन सोने और चांदी के रेट पर फ‍िर से दबाव देखा जा रहा है. प‍िछले हफ्ते सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी में बड़ी ग‍िरावट आई थी. दूसरी तरफ वायदा बाजार में सोमवार को भी गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के दामों में नरमी आई. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ाने के बाद कीमत धातु के रेट में उठा-पटक चल रही है. प‍िछले द‍िनों 52 हजार के पार जाने वाला सोना एक बार फ‍िर इसके नीचे आ गया है.

सोने-चांदी में आ सकती है और ग‍िरावट
कारोबारी सप्‍ताह के पहले द‍िन सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 252 रुपये ग‍िर गया. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से सोमवार को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51550 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक क‍िलो चांदी का भाव 715 रुपये टूटकर 55166 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गया. आने वाले द‍िनों में सोने और नीचे आ सकता है.

MCX पर सोने में 1106 रुपये की गिरावट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने के रेट में 0.40 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 51,275 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गया. चांदी में भी टूट देखी जा रही है. सितंबर ड‍िल‍िवरी वाली चांदी 356 रुपये की गिरावट के साथ 55140 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रही है. वहीं द‍िसंबर डिलि‍वरी वाली चांदी 337 रुपये टूटकर 56,151 रुपये के स्‍तर पर देखी गई. पिछले हफ्ते MCX पर सोने में 1106 रुपये की गिरावट आई थी, जबकि चांदी 3780 रुपये ग‍िरी थी.


इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51344 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47220 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38663 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30157 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 47220 रुपये है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 55166 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.