home page

State Bank Vs Post Office: आपका भी RD खुलवाने का है प्लान तो जानिए स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस कौन दे रहा ज्यादा ब्याज

 अगर आप भी बचत करने के लिए कोई अच्छी स्कीम देख रहे हैं तो आज हम आपको आरडी के बारे में बताएंगे कि आप पोस्ट ऑफिस या फिर स्टेट बैंक कौन सी आरडी पर अच्छा ब्याज पा सकते हैं.
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप भी बचत करने के लिए कोई अच्छी स्कीम देख रहे हैं तो आज हम आपको आरडी के बारे में बताएंगे कि आप पोस्ट ऑफिस या फिर स्टेट बैंक कौन सी आरडी पर अच्छा ब्याज पा सकते हैं. आज के समय में बचत करने के लिए आरडी एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. आरडी में अच्छे ब्याज के साथ-साथ पैसों की गारंटी भी मिलेगी. 

जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?


RD में खाताधारकों को तय किस्तों में पैसा जमा करना होता है और मैच्योरिटी पर आपको आपका पैसा और ब्याज का फायदा मिलता है. बता दें किसी भा आरडी खाते में एक बार तय की गई किस्त की रकम को बदला नहीं जा सकता है. आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक कहीं पर भी आरडी ओपन करा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी में ज्यादा फायदा मिलेगा या फिर स्टेट बैंक की आरडी में-

पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD)-


पोस्ट ऑफिस में आप 100 रुपये से आरडी की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.  यदि आपका खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के अंदर खुला है, तो आपको हर महीने की 15 तारीख तक उसमें रुपये जमा कराने होंगे. वहीं, अगर आपने अपना खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के बाद खुलवाया है, तो आपको उसमें महीने की आखिरी तारीख से पहले खाते में रुपये जमा कराने होंगे. पोस्ट ऑफिस RD योजना में लोन भी मिल सकता है और इस समय इस पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. 

स्टेट बैंक आरडी (State Bank RD)-


अगर आप स्टेट बैंक में आरडी खाता ओपन करवाते हैं तो आम जनता को 5.25 फीसदी से 7.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा.  स्टेट बैंक में आप 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए आरडी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा आप आरडी पर लोन भी ले सकते हैं. आप इस खाते को मिनिमम 12 महीनों के लिए ओपन करा सकते हैं.