Stock Market : निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख पर दिया 2.5 करोड़ का तगड़ा रिटर्न

HR Breaking News : नई दिल्ली : लोगों के मन में अभी भी ये है कि शेयर मार्केट में निवेश एक जुआ है। यह बिल्कुल गलत है। अगर निवेशक शॉर्ट टर्म पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो निवेश डूबने का खतरा बना रहता है। जानकार हमेशा सलाह देते हैं कि किसी कंपनी में निवेश को लांग टर्म होल्ड करने की जरूरत होती है।
लांग टर्म इन्वेस्टमेंट(long term investment) हमेशा ही अच्छा रिटर्न देते हैं। लांग टर्म निवेश से अच्छा पैसा कमाने का एक उदाहरण हम आज आपको बताते हैं। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जिन निवेशकों ने आज से 23 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किया था, आज वो 2.65 करोड़ रुपए के मालिक हैं।
ये भी जानें : Business Ideas : 5 से 10 लाख तक की करनी है कमाई तो आज ही शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला ये बिजनेस
long term hold ने किया मालामाल
दिसंबर 2000 से लेकर अबतक भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड(Petroleum Corporation Limited) ने चार मौकों पर बोनस शेयरों की घोषणा की है। पिछले 23 सालो में BPCL ने दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 और जुलाई 2017 में ट्रेड एक्स-बोनस निवेशको को शेयर किया है। शुरूआत के तीन मौको पर कंपनी ने 1:1 बोनस शेयरों की घोषणा की जबकि 2017 के समय कंपनी ने 1:2 बोनस शेयरों की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें : Stocks: इस शेयर के आगे सारे स्टॉक्स फेल, 1 लाख रुपये के बना दिए 15.70 करोड़
बोनस शेयरो से निवेशक को मिला लाभ अगर किसी निवेशक ने बीपीसीएल में अगस्त 2000 की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया हैं तो उस समय कंपनी के शेयर की कीमत 15 रुपए प्रति शेयर थी। उस समय 1 लाख रुपए के निवेश से निवेशक को 6,667 बीपीसीएल(Petroleum Corporation Limited) के शेयर मिला होगा। BPCL के ये 6,667 शेयर 2000 के बोनस शेयर के साथ अब तक 8000 की संख्या में हो गए होंगे।
23 में कई गुना मिला रिटर्न बीपीसीएल के शेयर की कीमत आजकल एनएसई पर 331.80 के आसपास है। इस हिसाब से इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लांग टर्म निवेश करने वाले निवेशकों की कुल संपत्ती लगभग 2,65,45,327 करोड़ या ₹2.65 करोड़ हो गई होगी। पिछले 23 सालों में शेयर के भाव 15 रुपए से बढ़कर 331.80 तक पहुंच गई है। यानी लगभग 22.12 गुना का रिटर्न।1 लाख रुपए का निवेश का रिटर्न ₹22.12 लाख होगा लेकिन अगर बोनस शेयरों को जोड़ दें तो यह 2.65 करोड़ रुपए का हो गया होगा।