home page

Stocks: इस शेयर के आगे सारे स्टॉक्स फेल, 1 लाख रुपये के बना दिए 15.70 करोड़

Stocks:  आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने कुछ सालों में 1 लाख रुपये के 15.70 करोड़ रुपये बना दिए। जानें इस शेयर के बारे में... 
 | 
 इस शेयर के आगे सारे स्टॉक्स फेल, ₹1 लाख के बना दिए ₹15.70 करोड़

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): पिछले दिनों शेयर बाजार में गिरावट दिख रही थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार होता दिख रहा है। शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त बनाई है। इसी बीच शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने कुछ सालों में 1 लाख रुपये के 15.70 करोड़ रुपये बना दिए। 

इसे भी देखें : 2 रूपये के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1लाख के बना दिए 16 करोड़


 बात बीते दिन 30 अगस्त की करें तो शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई. सेंसेक्स 1,564.45 अंक या 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 59537.07 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 446.40 अंक या 2.58 फीसदी की उछाल के साथ 17759.30 पर बंद हुआ. आज लगभग 2323 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1007 शेयरों में गिरावट आई. वहीं 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज फाइनेंशियल, ऑटो, रियल्टी और पावर शेयरों में तेजी आई. आज रुपये भी 51 पैसे की मजबूती के साथ 79.45 प्रति पर बंद हुआ. कल ये 79.96 प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ था. आज आईटी शेयरों ने भी अच्छा परफॉर्मेंस किया. इनमें इंफोसिस(Infosys) भी शामिल है. आज इंफोसिस(Infosys) 2 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ. पर यही वो शेयर है, जो बीते कुछ सालों में मात्र 1 लाख रुपये  पर 15.70 करोड़ रुपये का मुनाफा दे चुका है. जानें पूरी डिटेल.

Read Also: 2600 पर पहुंचा 6 रुपये का शेयर 1 लाख के बना दिये 4 करोड़

इंफोसिस(Infosys) ने बनाया अमीर 


इंफोसिस(Infosys) का शेयर करीब 26 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है. ये स्टॉक बीएसई पर 26 मार्च 1996 को 0.95 रुपये पर था, जबकि आज यह 1,493.20 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर ने इस दौरान लगभग 1,57,078.95 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. इससे निवेशकों के 1 लाख रुपये 15.71 करोड़ रुपये से अधिक बन गए हैं और वे मालामाल हो गए. 


5 साल का रिटर्न


 1 सितंबर 2017 को इंफोसिस(Infosys) का शेयर 460.05 रुपये पर था. जबकि अब यह 1493.20 रुपये पर है. यानी ये 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 गुना से अधिक कर चुका है. इन 5 सालों में इस शेयर ने 224.57 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी जिसने भी 1 लाख रुपये 5 साल पहले लगाए होंगे उनकी वैल्यू आज 3.57 लाख रुपये के करीब होगी. 

Read Also: इस शेयर ने निवेशकों की बदल दी किस्मत, 1 लाख के बना दिए 5 करोड़ रुपये


10 साल का रिटर्न 

 
इंफोसिस(Infosys) का शेयर 10 सालों में अब तक 388.50 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 24 अगस्त 2012 को यह शेयर 305.67 रुपये पर था, जबकि आज यह 1493.20 रुपये पर बंद हुआ. यानी ये शेयर 10 सालों में 1 लाख रुपये को 4.88 लाख रुपये से अधिक बना दिया है.

नुकसान भी हुआ है


 इंफोसिस(Infosys) के बीते 6 महीनों का रिटर्न निगेटिव 12.32 फीसदी रहा है. एक साल में यह 12.38 फीसदी नुकसान करा चुका है. इंफोसिस(Infosys) का शेयर 1 महीने में 3.70 फीसदी निगेटिव रिटर्न दे चुका है. इसकी मार्केट कैपिटल इस समय 6.26 लाख करोड़ रुपये है. इसके शेयर का बीते 52 हफ्तों का शिखर 1,953.70 रुपये और निचला स्तर 1,367.20 रुपये रहा है. 

और देखें :  1-2 साल में नहीं महज 1 महीने में ही इन शेयरों ने पैसा कर दिया डबल


कंपनी की प्रोफाइल


 इंफोसिस(Infosys) लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो बिजनेस कंसल्टेंसी, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की स्थापना पुणे में हुई थी और इसका मुख्यालय बैंगलोर में है. फोर्ब्स ग्लोबल 2000 रैंकिंग के अनुसार, इंफोसिस(Infosys) 2020 के राजस्व के आंकड़ों के अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाद दूसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी कंपनी है और दुनिया की 602 वीं सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी है. इस समय भी टीसीएस की मार्केट कैपिटल 11.75 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इंफोसिस(Infosys) 6.26 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर है.