home page

Stock Market : इन 8 शेयरों ने निवेशकों के पैसे को कर दिया Double, जानें अब शेयर बढेगा या घटेगा

जैसे बंद ताला master key से खुल जाता है। ठीक उसी तरह हम आज आपको 8 ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिससे किसी की भी किस्मत खुल सकती है। इन शेयरों में मात्र एक माह के अंदर निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया। खबर में पढ़िए आगे कैसे रहेगी इन शेयरों की चाल।
 
 | 
Stock Market : इन 8 शेयरों ने निवेशकों के पैसे को कर दिया Double, जानें अब शेयर बढेगा या घटेगा 

HR Breaking News : नई दिल्ली : पिछले हफ्ते शेयर बाजार की हालात खराब रहीं, वहीं दूसरी तरफ सोना और चांदी का रेट भी घटा। लेकिन इस दौरान भी चुनिंदा  ने 1 माह में ही पैसा डबल से ज्यादा तक कर दिया है। 
यही नहीं ऐसे शेयरों की संख्या आधा दर्जन से भी ज्यादा की रही है। अगर किसी ने भी इन शेयरों में एक माह पहले 1 लाख रुपये का निवेश कर दिया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की होगी।


ये खबर भी पढ़ें : अब पेट्रोल पंप पर ईंधन पास दिखाकर मिलेगा तेल, नए नियम लागू


जानिए इन 8 चमत्कारी शेयरों के बारे में जिसने पैसा डबल कर दिया


1. श्री गंग इंडस्ट्रीज (Shree Gang Industries)


श्री गंग इंडस्ट्रीज का शेयर एक माह पहले 22.37 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 59.05 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 163.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


2. ध्रुव कैपिटल (Dhruv Capital)


ध्रुव कैपिटल का शेयर एक माह पहले 6.85 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 18.00 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 162.77 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


3. पंथ इन्फिनिटी (cult infinity)


पंथ इन्फिनिटी का शेयर एक माह पहले 27.80 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 72.90 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 162.23 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


4. वीसीयू डेटा मैनेजमेंट (VCU Data Management)


वीसीयू डेटा मैनेजमेंट का शेयर एक माह पहले 19.65 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 51.15 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 160.31 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


5. हरिया अपैरल्स (Hariya Apparels)


हरिया अपैरल्स का शेयर एक माह पहले 1.71 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 4.15 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 142.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


6. वेंचुरा टेक्सटाइल्स (Ventura Textiles)


वेंचुरा टेक्सटाइल्स का शेयर एक माह पहले 3.76 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 7.74 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 105.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


7. स्टर्डी इंडस्ट्रीज (Sturdy Industries)


स्टर्डी इंडस्ट्रीज का शेयर एक माह पहले 0.38 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 0.78 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 105.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।


8. गैलेक्टिको कॉर्पोरेट (Galactico Corporate)


गैलेक्टिको कॉर्पोरेट का शेयर एक माह पहले 29.85 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहा था, वहीं इसका रेट अब 60.75 रुपये का हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में निवेशकों को 103.52 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से निवेश 1 माह में ही डबल से भी ज्यादा हो गया है।