home page

Stock Market : इस शेयर ने तोड़े अपने पुराने सभी रिकॉर्ड, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की इस Share मौज कर दी। शेयर ने अपने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। इतना रिटर्न दिया कि निवेशक मालामाल हो गए। चेक करें कितना बढ़ गये Share के प्राइज।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक प्रोड्यूस किए हैं। इन्हीं मल्टीबैगर स्टॉक में से एक Indo Amines भी है। 
कपंनी पिछले दो साल में अपने पोजिशनल निवेशकों को मालामाल करने के बाद बुधवार को अपने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बीएसई में कंपनी के शेयर आज अपने आल टाइम 176 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। आइए डालते हैं एक कंपनी के स्टॉक के दो साल के सफर पर।


ये खबर भी पढ़ें : Stock Market: इस शेयर में करेें निवेश, महज 6 महीने में ही दोगुनी मिलेगी रकम


चेक करें शेयर की History

अप्रैल 2020 में Indo Amines के एक शेयर का भाव 14 रुपये था। जोकि 24 अगस्त 2022 को बढ़कर 176 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी कंपनी ने अपने निवेशकों इस दो साल के 1150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 97 रुपये से बढ़कर 176 रुपये के लेवल पर आ गया है। एक महीने में कंपनी के शेयर का भाव 70 प्रतिशत तक चढ़ गया है। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 90 रुपये से छलांग मारते हुए 176 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर का भाव करीब 85 प्रतिशत तक छढ़ गया। इस अप्रैल से जून के दौरान कंपनी के शेयरधारकों को झटका भी लगा है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 100 रुपये से लुढ़क कर 75 रुपये के लेवल पर आ गया है। 


ये खबर भी पढ़ें : Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, सिर्फ साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़


पिछले तीन साल के प्रदर्शन पर एक नजर


पिछले तीन साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस multibag stock की कीमत 31 रुपये से बढ़कर 176 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी पोजीशल निवेशकों कंपनी ने 475 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दस साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 4.75 रुपये थी।

तब से बढ़कर अबतक कंपनी के शेयर का भाव 176 रुपये के लेवल पर आ गया है। जिस किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक पर भरोसा जताया होगा और अभी तक होल्ड किया होगा तो उसकी किस्मत ही बदल गई है। कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 3600 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 176 रुपये है। जबकि बीएसई में 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 70.25 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1113 करोड़ रुपये का है।