home page

Stock Market Update : निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का फायदा, मंदी में भी ये हफ्ता रहा काफी अच्छा

इस हफ्ते भी शेयर मार्किट की हालत कुछ खास अच्छी नहीं रही पर फिर भी शेयर मार्किट ने अपने निवेशकों को 4 लाख करोड़ रूपए का फायदा दिया है।  आइये जानते है कैसे 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : शेयर बाजार में आज आई जोरदार तेजी के चलते निवेशकों की चांदी हो गई. आज के कारोबार में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ बढ़ गया है. यानी निवेशकों की दौलत में 4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ. बाजार की तेजी में सेंसेक्‍स 1050 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ तो निफ्टी भी 17300 के पार निकल गया है. बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत भ्‍ज्ञी मजबूत रहे, वहीं घरेलू लेवल पर आईटी कंपनियों की उम्‍मीद से बेहतर अर्निंग ने सेंटीमेंट मजबूत किया.

हर Sector में खरीदारी


आज के कारोबार में हर सेक्‍टर में खरीदारी है. बैंक और फाइनेंशियल के अलावा आईटी शेयर रॉकेट बन गए हैं. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 2 से 3 फीसदी मजबूत हुए हैं. ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स में 1.5 से 2 फीसदी तेजी है. INFY, ICICIBANK, HCLTECH, SBIN, AXISBANK, LT, HUL, HDFCBANK, TATASTEEL जैसे शेयरों में एक्‍शन है.

ग्‍लोबल फैक्‍टर पॉजिटिव


IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता का कहना है कि शॉर्ट कवरिंग के चलते आज सेंसेक्‍स और निफ्टी में अच्‍छी रैली आई. ग्‍लोबल बाजारों में खरीदारी रही है. इनफ्लेशन बने रहने के बाद भी यूएस मार्केट में गुरूवार को तेज रैली देखने को मिली. आज एशियाई बाजारों में भी रौनक है. Dow ने हाल ही में 28660 का लेा बनाया था, टेक्निकली यह ओवरसोल्‍ड जोन में है और यहां से इसमें शॉट कवरिंग दिख रही है.

Nifty के लिए टेक्निकल व्‍यू


Nifty के लिए 16800 और उससे नीचे 16500 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट बन गया है. वहीं 17500 और 17800 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस है. अगर निफ्टी 17500 के बाद 7800 के लेवल को भी ब्रेक करता है तो आगे 18200 से 18500 का लेवल संभव है. वहीं सेंसेक्‍स भी 58000 से 58500 के लेवल तक पहुंच सकता है.

IT शेयरों में जोरदार रैली


आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जोरदार रैली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 3 फीसदी मजबूत हुआ है. तिमाही नतीजों के बाद Infosys आज सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है. Infosys के अलावा दूसरे आईटी शेयर भी दम दिखा रहे हैं. सितंबर तिमाही में सेक्‍टर की अर्निंग अनुमान से बेहतर दिख रही है.

रुपये में मजबूती


अनुज गुप्‍ता का कहना है कि रुपये में मजबूती भी बाजार को सपोर्ट देने वाला फैक्‍टर रहा है. डॉलर इंडेक्‍स में फिर गिरावट आई है. पिछले सेशन में यह 0.50 फीसदी कमजोर हुआ. वहीं रुपया कुछ सुधरकर 82.20 के आस पास है. उनका कहना है कि मोमेंटम पॉजिटिव है, आगे रुपये में कुछ और मजबूी आ सकती है.

क्रूड में नरमी


ब्रेंट क्रूड में नरमी आई है. पिछले कुछ सेशन में यह 97 डॉलर से गिरकर 92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. अमेरिकी क्रूड भी 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है.

एशियाई बाजारों में खरीदारी


आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 2 फीसदी तेजी है. निक्‍केई 225 में 3.5 फीसदी बढ़त है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स भी 1.16 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. हैंगसेंग में 3.11 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 2.90 फीसदी और कोस्‍पी में 2.48 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट भी 1.58 फीसदी मजबूत हुआ है.

अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी


गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी आई. गुरूवार को Dow Jones में 827.87 अंकों की तेजी रही और यह 30,038.72 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 2.60 फीसदी की तेजी रही और यह 3,669.91 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.23 फीसदी बढ़त रही और यह 10,649.15 के लेवल पर बंद हुआ.