home page

SBI समेत इन 3 बैंकों ने FD धारकोें को दी बड़ी सौगात, ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा

Fixed Deposit Hike Rate: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI समेत 3 दिग्गज बैंकों ने सावधि जमा रकम यानी Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा दिया है. जानें पूरी जानकारी..
 | 
SBI समेत इन 3 बैंकों ने FD धारकोें को दी बड़ी सौगात, ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा

HR Breaking News, New Delhi:  हाल में ही आरबीआई(RBI) ने रेपो दर में इजाफा किया था। इसके बाद करीब  सभी बैंकों ने ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। इसके साथ ही बैंकों ने अब जमा राशि पर भी ब्याज की वृद्धि का ऐलान कर दिया है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI समेत 3 दिग्गज बैंकों ने सावधि जमा रकम यानी Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा दिया है. ये बढ़ोतरी अलग-अलग टेन्योर के लिए की गई है. इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो बैंक में डिपॉजिट कर ब्याज के जरिये मुनाफा कमाते हैं.  जानिए किस बैंक ने कितनी ब्याज दर बढ़ाई है.

इसे भी देखें : इन दो बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं, अब इतना मिलेगा ब्याज


Axis Bank: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक ने डिपॉजिट की दरों में 0.45 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने 17 महीने से 18 महीने की अवधि के लिए एफडी की ब्याज दर को 45 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. अब नई दरें 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 6.05 फीसदी हो गई हैं. यह दरें 11 अगस्त से प्रभावी हैं. इसके पहले बैंक ने 16 जुलाई को एफडी पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की थी.

SBI: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अलग-अलग अवधियों पर 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में वृद्धि की है. अब सामान्य निवेशकों को एफडी पर 2.90 फीसदी से 5.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्ष की डिपॉजिट पर 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तक है.

और देखें : लोन धारकों से गलत व्यवहार किया तो RBI लेगा एक्शन! बैंकों को circular जारी


Central Bank Of India:  सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक अब 2.75 फीसदी से 5.55 फीसदी तक की ब्याज दरें ले रहा है. यह 7 दिनों से 555 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट के लिए है.