home page

इन बैंकों ने FD की ब्याज दरों पर की तगड़ी बढ़ोतरी, अब होगा मोटा मुनाफा

Fixed Deposit Interest Rate Hike: आज हम आपको ऐसे बैंकों की एफडी के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आपको बेहद ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जानें पूरी डिटेल्स..
 | 
इन बैंकों ने FD की ब्याज दरों पर की तगड़ी बढ़ोतरी, अब होगा मोटा मुनाफा 

HR Breaking News, New Delhi: आजकल लोगों का पहले से ज्यादा बचत और निवेश की ओर रुझान बढ़ा है। पहले सोने और एफडी में ज्यादा लोग निवेश करते थे। लेकिन बदलते जमाने के साथ-साथ मार्केट में निवेश के कई प्रकार आ चुके हैं। इनमें ज्यादा रिटर्न तो है साथ में बड़ा रिस्क भी है। इसीलिए लोग अभी भी एफडी पर ज्यादा यकीन करते हैं। आज हम आपको ऐसे बैंकों की एफडी के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आपको बेहद ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। 

इसे भी देखें : इन दो और बैंकों ने बढ़ा दी कर्ज देने की ब्याज दरें, अब लोन लेना होगा पड़ेगा और महंगा

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और यस बैंक (Yes Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. दोनों बैंकों ने नई दरें 10 अगस्त 2022 से ही लागू कर दी हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों तक की वृद्धि की है.

कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी दरें (Kotak Mahindra Bank FD rate)


15 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 2.65 प्रतिशत  की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि 31 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 प्रतिशत  ब्याज लगेगा. 91 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ऋणदाता अब 3.75 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करेगा. 180 से 363 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए ब्याज दर 5 प्रतिशत  होगी, जबकि एक साल की अवधि वाली FD के लिए यह 5.25 प्रतिशत  होगी. 365 दिनों से 389 दिनों के कार्यकाल के लिए बैंक की नवीनतम दर 5.75 प्रतिशत है.


390 दिनों से 3 साल के बीच मेच्योर होने वाली लंबी अवधि की FD पर अब 5.85 प्रतिशत  का ब्याज मिलेगा, जबकि 3 साल से 10 साल के बीच मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.90 प्रतिशत  की दर से ब्याज मिलता रहेगा.

यस बैंक की एफडी दरें (Yes Bank FD rates)


निजी क्षेत्र का यस बैंक 7 से 14 दिनों के लिए जमा राशि पर 3.25 प्रतिशत  की दर से ब्याज का भुगतान करेगा, जबकि 15 से 45 दिनों के लिए जमा राशि पर ब्याज 3.70 प्रतिशत  होगा. 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.10 प्रतिशत  की ब्याज दर मिलेगी.

और देखें : आज से बैंकों सभी ने जारी किया PPS सिस्टम, इसके बिना नहीं होगा चेक क्लीयर

3 महीने से 6 महीने से कम समय में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश है. 9 महीने से एक साल के बीच जमा पर बैंक 5.75 प्रतिशत  ब्याज देगा. इसके अलावा, बैंक एक साल से लेकर 18 महीने से कम की मेच्योरिटी वाली जमाओं पर 6.25 प्रतिशत  की ब्याज दर की पेशकश करेगा.