home page

एक घंटे में इस शेयर ने लोगों को बनाया लखपति

पिछले एक महीने में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, कुछ कंपनियां (companies) ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने इस गिरावट वाले बाजार में भी निवेशकों (investors) को शानदार रिटर्न दिया है।
 | 

HR Breaking News : ऐसी ही एक कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है। खास बात यह है कि पिछले दिनों दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने भी चेन्नई पेट्रोलियम(Chennai Petroleum) के 10 लाख शेयर खरीदे हैं


178 रुपये से 280 रुपये पर पहुंचा चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर


चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) के शेयर 11 अप्रैल 2022 को 177.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 11 मई 2022 को 280 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 62 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) के शेयरों ने इस साल अब तक 179 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 94.65 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई लेवल 321.90 रुपये है।

LIC का IPO दे सकता है झटका, फिलहाहल इतने डिस्काउंट पर चल रहे शेयर


2 साल में 400% से ज्यादा का दिया रिटर्न


चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन(Chennai Petroleum Corporation) के शेयरों ने पिछले 2 साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 22 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन(Chennai Petroleum Corporation) के शेयर 49.55 रुपये के स्तर पर थे।

कंपनी के शेयर 11 मई 2022 को 280 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.65 लाख रुपये होता।

LIC का IPO दे सकता है झटका, फिलहाहल इतने डिस्काउंट पर चल रहे शेयर


दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन(Chennai Petroleum Corporation) के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation)  के 10 लाख शेयर खरीदे हैं।

डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने चेन्नई पेट्रोलियम(Chennai Petroleum) के यह शेयर एक बल्क डील में खरीदे हैं। बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, खन्ना ने ₹263.15 की कीमत पर शेयर खरीदे हैं।