home page

Trending News : 10 रूपए का नोट आपको बना सकता है लखपति, नए साल से पहले करलें ये काम

अगर आपकी जेब में भी पड़ा है 10 रूपए का नोट तो आप बन सकते है लखपति, नए साल से पहले करलें ये काम नहीं तो हो जाएगी देर।  आइये जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : नए साल से पहले आप लाखों रुपये कमाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए क्‍योंकि 10 रुपये के नोट की नीलामी इस वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में जिस तरह आप दिवाली पर घर की साफ-सफाई करते हैं, उसी तरह एक बार फिर सफाई शुरू कर दें और अगर आपको ये वाला 10 रुपये का नोट मिल गया तो नए साल के पहले ही आपकी चांदी हो जाएगी क्‍योंकि कई लोग इस पुराने नोट को खरीदना चाहते हैं. जल्‍द ही इस तरह से अपने नोट को सेल करें.  

      

इन नोट को कहां करें सेल? 
आजकल कई वेबसाइट्स लोगों को नोट बेचने और खरीदने की सुविधा देती है. ऐसे में आप कोइनबाजार (CoinBazzaar), ईबे (Ebay) और कलेक्टर बाजार (CollectorBazar) पर नोट बेच सकते हैं.   


इस वेबसाइट पर सेल करें पुराना नोट ( old Currency Note website )

अगर आप 10 रुपये के इस नोट को बेचना चाहते हैं तो आपको Coinbazzar.com पर विजिट करना होगा. यहां कई लोग पुराने नोट की तलाश में रहते हैं, तो आप भी जान लीजिए. यहां पुराने नोट को कैसे बेचा जाता है.  

सबसे पहले आपको coinbazzar.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा.  

यहां होमपेज पर अपना अकाउंट बना लें और फिर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्‍टर्ड कर लें.  

यहां आपको 10 रुपये के नोट का स्‍पष्‍ट फोटो अपलोड करना होगा और इस एड डालना होगा. आपको बता दें कि कॉइनबाजार वेबसाइट उन लोगों को नोट बेचने की सुविधा देती है, जो पुराने नोट या सिक्‍के बेचने के लिए वेबसाइट पर एड डालते हैं.   

अगर आपके पास भी कोई ऐसा पुराना नोट है तो आपको तुरंत ही एडवर्टाइज डाल देना चाहिए. 
इसके बाद वेबसाइट पर आपका एडवर्टाइज दिखने लगेगा और पुराने नोट को खरीदने वाले लोग आपसे संपर्क करेंगे. 

ध्‍यान रखें आपको कोई फोन आए तो किसी भी तरह का ओटीपी शेयर न करें क्‍योंकि कई लोग आपके साथ फ्रॉड भी कर सकते हैं.

जब आप वेबसाइट पर विज्ञापन डालें तो उसका मूल्‍य मार्केट के मुताबिक दर्ज करें.