Union Budget 2023 : ये अधिकारी अगले 4 दिनों तक एक कमरे में रहेंगे बंद, बजट की चल रही है ज़ोरों शोरों से त्यारी, 1 फरवरी को पेश होगा बजट
HR Breaking News, New Delhi : देश का बजट आने में कुछ दिन का समय रह गया है. उससे पहले आज यानी 26 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने हलवा बांटकर (Halwa Ceremony Budget 2023) बजट डॉक्युमेंट्स को आखिरी रुप दिया है. परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है. 2 साल बाद एक बार फिर से बजट तैयार करने से पहले हलवा सेरेमनी मनाई गई है. इस दौरान वित्त मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. सभी ने हलवे के स्वाद को चखकर कार्य को आगे बढ़ाया
बजट से पहले निभाई जाती है ये रस्म
हलवा सेरेमनी की रस्म को हर साल निभाया जाता है. लेकिन साल 2022 में कोविड के कारण इस रस्म को नहीं निभाया गया था. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण बजट की छपाई शुरू होने से पहले निभाई जाने वाली हलवा सेरेमनी को नहीं किया गया था. मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था कि हलवे की बजाय कोर स्टॉफ को उनके कार्यस्थलों पर 'लॉक-इन' से गुजरने के कारण मिठाई दी गई.
क्यों जरूरी होता है मीठा बनाना?
बजट से पहीले हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) का आयोजन जरूरी होता है. हलवा सेरेमनी के बाद कल यानी 26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारी वित्त मंत्रालय में ही रहेंगे. इस दौरान करीब एक हफ्ते तक वित्त मंत्रालय के अधिकारी परिवार से दूर रहेंगे. आपको बता दें इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.
कहां होती है ये रस्म?
आपको बता दें वित्त मंत्री कढ़ाई में हलवे को हिलाती हैं और इसके बाद में इसे अधिकारियों को परोसा जाता है और हरी झंडी दिखाई जाती है. यह समारोह वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है, जहां एक विशेष प्रिंटिंग प्रेस है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी संबोधित
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. पूरे बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक रहेगा. करीब एक महीने की छुट्टियों के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा.