home page

अब ATM से नहीं निकलेंगे 500 रुपये के नोट, सरकार ने कर दिया साफ

ATM - अगर आपके पास 500 रुपये के नोट है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. दरअसल आपको बता दें 500 रुपये के नोट को लेकर यह चर्चा चल रही है कि अब एटीएम से 500 रुपये के नोट नहीं निकलेंगें...ऐसे में आइए नीचे खबर में सरकार के जवाब के साथ जान लेते है आखिर इस वायरल खबर में कितनी सच्चाई हैं-

 | 
अब ATM से नहीं निकलेंगे 500 रुपये के नोट, सरकार ने कर दिया साफ

HR Breaking News, Digital Desk- (Government On 500 Rupees Notes) कई मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के विपरीत, वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि एटीएम से ₹500 के नोट मिलना जारी रहेगा. सरकार ने संसद में बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों की लेन-देन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सभी मूल्यवर्ग के नोटों की पर्याप्त और संतुलित आपूर्ति बनी रहे. 

RBI का बैंकों को निर्देश-

आम लोगों तक छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आरबीआई ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स (atm operators) को निर्देश दिया है. उन्हें 30 सितंबर 2025 तक अपने सभी एटीएम में ₹100 और ₹200 के नोटों की संख्या 75% तक सुनिश्चित करनी होगी. इसके बाद, 31 मार्च 2026 तक इस उपलब्धता को बढ़ाकर 90% करना अनिवार्य होगा. इस कदम से डिजिटल लेनदेन के बजाय नकद का उपयोग करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

 क्या 500 रुपये के नोट बंद हो रहे हैं?

सरकार का उद्देश्य 500 रुपये के नोटों को बंद करना नहीं है, बल्कि कम मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है. संसद में एक प्रश्न के उत्तर में सरकार ने स्पष्ट किया कि 500 रुपये के नोट और एटीएम (ATM) से उनके निकलने को लेकर चिंताओं का कोई आधार नहीं है.

क्यों उठाया गया यह कदम?

5 अगस्त, 2025 को राज्यसभा में वाई. वेंकट सुब्बा रेड्डी और मिलिंद देवड़ा ने एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठाया. उन्होंने एटीएम में छोटे मूल्यवर्ग के नोटों (जैसे ₹100, ₹200) की कमी का मुद्दा उठाया. यह मुद्दा इसलिए अहम है क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पहले भी बैंकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे. आरबीआई ने बैंकों से कहा था कि वे एटीएम में छोटे नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को रोज़मर्रा के लेन-देन में असुविधा न हो.

जब भी लोगों को वित्तीय मामलों में परेशान होती है तो समय-समय पर आरबीआई (Reserve Bank Of India) की तरफ से बैंकों को निर्देश दिए जाते रहे हैं. लेकिन, कई बार फेक रिपोर्ट्स के चलते लोगों में इस बात की शंका बन जाती है कि कहीं सरकार हाई वैल्यू वाले नोट (Government high value notes) को बंद तो नहीं कर रही है.