Bank Holidays : 1 अप्रैल से हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, सरकार ने कर दिया क्लियर, जान लें

HR Breaking News - (April Bank Holidays)। नई फाइनेंशियल ईयर (Financial year 2025-2026) के साथ ही कई चीजों और नियमों में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अब पिछले कुछ दिनों इस बात को लेकर चर्चांए हो रही थी कि अप्रैल (banking hours April 2025) के महीने से बैंक हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे यानी की सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार बैंक बंद रहने वाले हैं। अब इन चर्चांओं के चलते सरकार की ओर से जानकारी दे दी गई है। आइए आपको खबर के माध्यम से बताते हैं कि आखिर सरकार ने क्या जानकारी दी है।
PIB ने किया क्लियर-
मीडिया रिपोर्ट में इन बातों को लेकर खूब चर्चांए हो रही थी कि RBI (RBI official notification 2025) ने यह फैसले लिया है कि बैंकिंग सप्ताह में केवल पांच दिन (5-day workweek banks India) तक होगा। यानी की बैंक में अब शनिवार और रविवार काम नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2025 से, बैंक सरकारी कार्यालयों के समान ही शेड्यूल का पालन करेंगे। सोशल मीडिया पर इन बातों को लेकर कई अफवाहें चल रही है। अब हालांकि, PIB (, PIB factcheck bank news) ने इस दावे की जांच की है और इसे फर्जी खबर बताया है।
क्या हो जाएगा 5-दिन के वर्किंग वीक -
हालांकि,आपको बता दें कि आरबीआई (Reserva bank of india) की ओर से अभी तक औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की है कि बैंक पांच-दिन ही काम करेंगे। नियमों के अनुसार महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को काम करना अनिवार्य है और ये अभी भी मौजूदा बैंकिंग कार्य पैटर्न का हिस्सा है। हालांकि 5-दिन के वर्किंग वीक पर पिछले कुछ दिनों RBI और भारतीय बैंकिंग संघ (Indian Banking Association) के बीच से लगातार चर्चा चल रही है। बैंकिंग यूनियनें भी कर्मचारियों के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को बेहतर ढंग से बनाए रखने के लिए कार्य सप्ताह को कम करने का तर्क दे रही हैं
जानिए क्या चल रही गाइडलाइन-
बैंकों की ओर से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों तो दी ही जाती है और इसके अलावा, बैंक शाखाएं (bank closures weekends) हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रखती हैं। बता दें कि बैंक शाखाएं महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुली रहती हैं। रविवार को तो देश की सार्वजनिक छुट्टी होती हैं।
हालांकि भी वर्किंग वीक को लेकर RBI ने किसी भी बदलाव की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बैंकिंग यूनियनों (banking unions discussions)और अधिकारियों के बीच 5 डे वीक के प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।