home page

Business ideas : अमूल के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक हो जाएगी कमाई

Business With Amul : बिजनेस का ट्रेंड समय के साथ बढ़ रहा है।आज के युवा नौकरी करने की बजाय खुद के बिजनेस की तरफ रूख ले रहे हैं। अगर आप भी किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस(business with low investment )  के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अमूल के साथ शुरू कर सकते हैं। अमूल के साथ इस बिजनेस को शुरू कर आप महीने भर में लाखों की कमाई कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में खबर के माध्यम से।
 | 
Business ideas : अमूल के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक हो जाएगी कमाई

HR Breaking News- (Business idea )। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि उस चीज की मार्केट में डिमांड कैसी है। ऐसे में आप भी एक ऐसे बिजनेस की तलश में हैं तो आप जानते ही है कि मार्केट में सर्दी हो या गर्मी हो,दूध की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसे में दुध की डिमांड को देखते हुए अमूल फ्रेंजाइजी (Business Idea Amul Franchise) के साथ जुड़कर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप अमूल के साथ कैसे इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

ऐसे मिल जाएगी अमूल की फ्रेंचाइजी-


अगर आप अमूल के साथ इस बिजनेस(new business idea) को शुरू करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि  अमूल कंपनी आपको दो तरह की फ्रेंचाइजी (Amul kitni franchise deta hai)देता है, जिसमे से पहला अमूल आउटलेट और दूसरा अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी। अगर आप अमूल की कोई भी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी खासी जमीन या दुकान की जरूरत होती है।जमीन और दुकान के बीना कंपनी की ओर से आपको फ्रेंचाइजी नहीं मिलेगी। अगर आप पहली फ्रेंचाइजी लेते हैं तो उसके लिए आपके पास कम से कम 150 वर्गफुट की दुकान होना जरूरी है। वहीं, दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास 300 वर्गफुट की दुकान होना जरूरी है।

फ्रेंचाइजी में आएगी कितनी लागत-


आप सिर्फ फ्रेंचाइजी(investment in amul franchise business ) के जरिए  ही मुनाफा नहीं कम सकेंगे। बल्कि आपको बता दें कि कंपनी अपने प्रोडक्‍ट कमीशन पर उपलब्‍ध कराती है, जिससे ओर भी तगड़ा मुनाफा कमायाजा सकता है। अगर आप अमूल (amul Franchise kaise le)दूध या अन्‍य डेयरी प्रोडक्‍ट बेचने के लिए अमूल का आउटलेट खोलना चाहते हैं  तो इसके लिए आपको 25 हजार रुपये सिक्‍योरिटी जमा करनी होगी, लेकिन यह सिक्योरिटी राशिल आपको वापस नहीं मिलेगी। 


बिजनेस के लिए करना होगा इतना निवेश-


फ्रेंचाइजी (how to get amul franchise )लेने के लिए सिर्फ इतनी ही लागत नहीं आएगी। बल्कि इसके अलावा दुकान को फ्रेंचाइजी के लायक बनाने के लिए 1 लाख रुपये और फ्रीजर व अन्‍य उपकरणों पर भी खर्चा आएगा। इन सबका खर्चा तकरीबन 75 हजार का खर्चा होगा। इसके साथ ही 2 लाख रुपये की भर्ती लगेगी। वहीं, अगर आप आइसक्रीम पार्लर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी की ओर से  50 हजार रुपये की सिक्‍योरिटी ली जाएगी और इसके साथ ही दुकान को तैयार करने में तकरीबन 4 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। इसके  साथ ही अन्य उपकरणों की भी जरूरत होगी। जिस पर तकरीबन 1।50 लाख खर्च होंगे और इससे आपकी कुल लागत तकरीबन 6 लाख रुपये आएगी।

होगी छप्परफाड़ कमाई-


अगर बात  करें कमाई की तो अमूल (Amul Outlet Kya hai) कंपनी के अनुसार कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी को MRP पर अच्‍छा खासा कमीशन देती है। इस बिजनेस में लागत के मुकाबले कमाई ज्यादा है। जैसे कि दूध की पैकेट पर 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलता है यानी की अभी फुल क्रीम दूध 68 रुपये लीटर है तो आपको प्रति लीटर 1.70 रुपये का मुनाफा होगा। इसके साथ ही डेयरी प्रोडक्‍ट तकरीबन 10 प्रतिशत का कमीशन देता है तो आइसक्रीम पर 20 प्रतिशतत कमीशन मिलता है। इसके  साथ ही रेसिपी वाली आइसक्रीम(Amul Ice Cream Scooping Parlor Franchise), शेक, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर तो कंपनी 50 प्रततिशत कमीशन दे देती है। अगर आपका बिजनेस एक बार बढ़ गया तो हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

ऐसे करें फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन-


अगर  आप भी दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी(how to start a amul outlet ) लेना चाहते हैं तो इसके लिए  आपको अमूल की रियल वेबसाइट (Amul's real website) पर जाकर retail@amul।coop पर मेल करना होगा और अप्लाई करने के बाद जहां के लिए आपको आउटलेट लेना हैं,  वहां की पूरी डिटेल डाल दीजिए। वहां पर जाकर आपको फ्रेंचाइजी से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

News Hub