home page

CIBIL Score : लोन चुकाने के बाद इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, RBI ने बना दिया नया नियम

RBI CIBIL Score : लोन चुकाने के बाद भी अनेक ग्राहकों को सिबिल स्कोर अपडेट न होने की परेशानी रहती है। आम बैंक ग्राहक भी इस समस्या से जूझते रहते हैं। अब आरबीआई (reserve bank of india) ने सिबिल स्कोर अपडेट (RBI new rules for cibil score) करने को लेकर नया नियम तय कर दिया है। इस नियम के अनुसार जानिये अब लोन चुकाने के बाद कितने दिन में अपडेट हो जाएगा सिबिल स्कोर।

 | 
CIBIL Score : लोन चुकाने के बाद इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, RBI ने बना दिया नया नियम

HR Breaking News - (credit score)। आजकल बैंक ग्राहकों के लिए ही नहीं, बैंकों के लिए भी सिबिल स्कोर (Cibil Score for Loan) अहम हो गया है। इसके बावजूद आमतौर पर सिबिल स्कोर से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है। खासकर इसके अपडेट न होने की परेशानी ज्यादा होती है। कई बार तो यह लोन चुकाने के बाद भी समय से अपडेट (CIBIL Score Update) नहीं होता, ऐसे में बैंक ग्राहकों की समस्या और बढ़ जाती है। इसी समस्या को देखते हुए आरबीआई ने अब सिबिल स्कोर अपडेट (credit score update) करने को लेकर नया नियम बना दिया है। आइये जानते हैं इस नियम के बारे में खबर में।

नियम का पालन न करने पर होगी कार्रवाई-


सिबिल स्कोर को अब हर 15 दिन में अपडेट करना होगा। इस अपडेट करने को लेकर अगर कोई कौताही बरती जाती है तो संबंधित बैंक या क्रेडिट सूचना कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। बैंक सिबिल रिपोर्ट (cibil score report) की जानकारी हर पखवाड़े क्रेडिट सूचना कंपनियों को देंगी। इसके बाद सिबिल स्कोर (RBI Cibil score rules) को तुरंत अपडेट किया जाएगा। भविष्य में सिबिल स्कोर को रियल टाइम में अपडेट करने की योजना भी लागू हो सकती है।

पहले यह थी व्यवस्था-


अब से पहले लोन चुकाने (loan repayment) के बाद सिबिल स्कोर  30 दिन में एक बार अपडेट होता था। अब यह  30 दिन के बजाय 15 दिन में अपडेट हो सकेगा। सिबिल स्कोर अपडेट (credit score update time limit) होने से कई फायदे बैंकों व बैंक ग्राहकों को होंगे।


नए नियम का इनको मिलेगा लाभ-


सिबिल स्कोर को अपडेट करने को लेकर बनाए गए आरबीआई (RBI guidelines for cibil score) के इस नए नियम का फायदा करोड़ों बैंक ग्राहकों को मिलेगा। बैंकों और क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनियों को भी सुविधा होगी। सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि ग्राहक और बैंक सिबिल स्कोर (cibil score news) के स्टेटस को जल्दी जान सकेंगे और लोन को लेकर सही फैसला ले सकेंगे। 


कितने सिबिल स्कोर पर आसानी से मिलेगा लोन-


सिबिल स्कोर की रेंज 300 से लेकर 900 (cibil score range) तक होती है। आसानी से कम ब्याज दरों पर लोन लेना है तो यह 750 तक होना चाहिए।  600 से कम सिबिल स्कोर (cibil score report) होने पर लोन या तो मिलता ही नहीं है, या फिर महंगी ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

सिबिल स्कोर ऐसे होता है तय-


सिबिल स्कोर को बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) देखते हुए तय किया जाता है। इसे सिबिल नामक क्रेडिट सूचना कंपनी तय करती है। बैंक खाताधारकों की क्रेडिट हिस्ट्री का रिकॉर्ड भी इसी कंपनी के पास होता है। CIBIL (Credit Information Bureau India Limited) के अंतर्गत 2 हजार से ज्यादा लोनदाता आते हैं, जो लोगों को लोन व क्रेडिट प्रोवाइड करते हैं।