CIBIL Score : सिबिल स्कोर खराब होने के बाद ठीक होने में कितना लगेगा समय, लोन लेने वाले जान लें नियम
CIBIL Score update : सिबिल स्कोर लोन लेते समय सबसे ज्यादा मायने रखता है। अच्छे सिबिल स्कोर के दम पर तुरंत लोन मिल सकता है, वहीं खराब सिबिल है तो लोन से वंचित रह सकते हैं या महंगी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा। एक बार सिबिल स्कोर खराब (how to improve cibil score) हो जाता है तो इस ठीक करने के लिए कई प्रयास करने पड़ते हैं। इसे सुधारने कि लिए भी कई नियमों (CIBIL Score Rules) को फॉलो करना पड़ता है। अहम बात तो यह है कि खराब होने के बाद सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है, जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
HR Breaking News - (cibil score)। लोन लेने के बाद आपने इसकी ईएमआई नहीं चुकाई तो सबसे पहला असर आपके सिबिल स्कोर पर ही पड़ेगा। यह तुरंत खराब हो जाएगा और आपको भविष्य में लोन (bank loan news) लेने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए यह जानना और भी जरूरी हो जाता है कि सिबिल स्कोर (cibil score range) खराब होने के बाद यह कितने दिन में ठीक हो सकता है, ताकि लोन लेने के आगे के रास्ते खुल सकें।
सिबिल स्कोर कई कारणों से खराब होता है, इसे सुधारने के लिए भी कई ऑप्शन होते हैं, पर यह सुधरता कितने दिन में है, इस बारे में चलिए जानते हैं नीचे खबर में।
कई कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब (bad cibil score reasons) होने के कई कारण होते हैं। मुख्य रूप से यह लोन डिफॉल्ट होने के कारण खराब होता है। एक बार खराब हुए सिबिल स्कोर (cibil score update time) को सुधरने में लंबा समय लग जाता है। लोन डिफॉल्ट होने के बाद आप अपनी आर्थिक स्थिति सुधरने पर लोन की राशि चुकाते हैं तो भी सिबिल स्कोर एकदम से ठीक नहीं होता।
इतने समय में सुधरेगा सिबिल स्कोर
किसी लंबित लोन की किस्त चुका देने और क्रेडिट कार्ड आदि के बिल समय पर भरने से सिबिल स्कोर ठीक होता है। सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) सुधारने के तमाम प्रयास करने के बावजूद डेढ़ से 2 साल का समय सिबिल स्कोर सुधरने में लगता है।
हालांकि इसे जल्दी भी सुधारा जा सकता है, लेकिन इसके लिए उसी अनुसार विकल्प अपनाने होंगे। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (secure credit card) भी एक ऐसा ही ऑप्शन है जो एफडी पर मिलता है।
हर बैंक के पास होती है सिबिल स्कोर की सूचना
सिबिल स्कोर का आंकड़ा हर बैंक (bank news) को तुरंत पता चल जाता है। जब भी ग्राहक लोन लेने किसी बैंक में जाता है तो एक क्लिक में ही इसका पता लग जाता है। गैर बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियों (NBFC) को भी इसके बारे में पता चल जाता है। खराब सिबिल स्कोर पर लोन (bank loan process) मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर कहीं बात भी बनती है तो ब्याज दरें अधिक होती हैं। अच्छे सिबिल स्कोर (cibil score for loan) पर ही आसानी से लोन मिल सकता है।
