home page

Delhi Property Rates Per Gaj : दिल्ली के इन इलाकों में 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट पहुंचे प्रोपर्टी के रेट, अभी और आएगी तगड़ी तेजी

Delhi Property Rates Per Gaj - नोएडा और गुरुग्राम (gurugram) में प्रॉपर्टी की कीमतों में 128% तक की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि  दिल्ली के इन इलाकों में 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट प्रोपर्टी के दाम पहुंच गए है... कहा जा रहा है कि अभी और तगड़ी तेजी आएगी-

 | 
Delhi Property Rates Per Gaj : दिल्ली के इन इलाकों में 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट पहुंचे प्रोपर्टी के रेट, अभी और आएगी तगड़ी तेजी

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Property Rates Per Gaj) नोएडा और गुरुग्राम (gurugram) में 2021 से 2024 के बीच प्रॉपर्टी की कीमतों में 128% तक की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. नोएडा का सेक्टर-150 इस मामले में सबसे आगे रहा, जहां कीमतें 128% बढ़ीं. वहीं, गुरुग्राम के सोहना रोड (sohna road) में भी 59% की वृद्धि देखी गई. इस तेज़ उछाल ने इन दोनों शहरों को देश के निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना दिया है, जिससे यहां निवेश करने की इच्छा रखने वालों की संख्या बढ़ी हैं.

दिल्ली के सबसे महंगे इलाके की बात करें तो पृथ्वीराज रोड (prithviraj road) सबसे ऊपर आता है. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 3 लाख रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच गई हैं. यहां एक मकान 100 से 150 करोड़ रुपये में मिलता है.

दिल्ली में खान मार्केट (khan market) के पास लोधी गार्डन का इलाका भी बहुत महंगा है. यहां कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रहते हैं. यहां 1 से 4 बीएचके फ्लैट खरीदने के लिए 5 से 35 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

मॉडल टाउन की रियल एस्टेट मार्केट (Real estate market of Model Town) भी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. यहां डीएलएफ ग्रुप ने कई बेहतरीन सोसाइटीज बनाई हैं. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुकी है.

दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस कॉलोनी (defence colony) भी शामिल है. यहां प्रॉपर्टी के रेट 99,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुके हैं. इस इलाके में 3 से 4 बीएचके फ्लैट की कीमत 7 से 10 करोड़ रुपये के बीच होती है.

न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) भी दिल्ली के महंगे इलाकों में गिनी जाती है. यहां चौड़ी सड़कें, हरियाली और खूबसूरत पार्क हैं. इस इलाके में लग्‍जरी प्रॉपर्टीज बनाई गई हैं, जिनकी कीमत 33,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक है. यहां आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगले मिल जाएंगे.

दक्षिणी दिल्ली का हौज खास इलाका भी महंगे इलाकों में आता है. यहां प्रॉपर्टी के रेट करीब 60,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक हैं. यहां शानदार अपार्टमेंट्स और खूबसूरत बंगले मिलते हैं.

दिल्ली का निजामुद्दीन वेस्ट इलाका (Nizamuddin West area of Delhi) भी काफी महंगा है. यहां जमीन की कीमत 7,000 रुपये प्रति वर्गफुट से शुरू होकर 47,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है.