Gold investment : हाईलेवल पर सोने के रेट, निवेश करने से पहले जान लें एक्सपर्ट की सलाह
Gold investment : सोने के भाव में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी सोने पर लोगों का भरोसा बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि इस हफ्ते सोने का भाव 1 फीसदी बढ़ गया है। ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर क्या सोने में निवेश करने का यह सही समय है?
HR Breaking News, Digital Desk- Gold Rate in One Week : सोने ने निवेशकों को इस हफ्ते 1 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं अगर अप्रैल महीने की बात करें तो यह रिटर्न 5 फीसदी से ज्यादा हो गया है। यह स्थिति तब है जब सोने के दाम में इस महीने अस्थिरता रही है। इसके बावजूद निवेशकों का सोने में भरोसा कायम है।
ऐसी रही इस हफ्ते सोने की चाल-
इस हफ्ते सोमवार (23 अप्रैल) को 24 कैरेट सोने की कीमत 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं रविवार को यह कीमत बढ़कर 72,930 रुपये हो गई। इस तरह एक हफ्ते में 24 कैरेट के सोने में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं बात अगर 22 कैरेट के सोने की करें तो इसमें भी बढ़ोतरी करीब 1 फीसदी हुई है। 23 अप्रैल को 22 कैरेट सोने की कीमत 66,150 रुपये थी जो रविवार को बढ़कर 66,850 रुपये हो गई।
अप्रैल में 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न-
अगर बात सिर्फ अप्रैल महीने की करें तो सोने ने अभी तक 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है। 1 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का भाव 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 28 अप्रैल को यह बढ़कर 66,850 रुपये हो गया। इस प्रकार इसमें 5.11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं 1 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 69,3800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 28 अप्रैल को इसकी कीमत बढ़कर 72,930 रुपये हो गई। इस प्रकार इसमें 5.12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
पिछले हफ्ते के मुकाबले गिरे रेट-
सोने के रेट की तुलना अगर पिछले हफ्ते से करें तो इसमें गिरावट आई है। पिछले हफ्ते रविवार (21 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव 68,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज गिरकर 66,850 रह गया है। वहीं 24 कैरेट सोने का भी रेट 21 अप्रैल को 74,240 रुपये था। यह भी गिरकर आज 72,930 रुपये हो गया है।
क्या निवेश करने का है सही समय-
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने में निवेश का यह सही समय है। चूंकि अभी शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोने के रेट गिरना इसकी मांग के बिल्कुल उलट है। एक्सपर्ट बताते हैं कि आने वाले समय में सोने के दाम में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में जो लोग सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं, वे इसमें निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि उन निवेशकों को सोने में अच्छा रिटर्न मिल सकता है जो इसमें लंबे समय (कम से कम 2 साल) के लिए निवेश करेंगे।