home page

Today Gold Price : लगातार गिर रहे सोने के भाव, ज्वैलर्स की दुकान पर जाने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के रेट

Today Gold Price : सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर। दरअसल आपको बता दें सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। गोल्ड का भाव फिसलकर 60,000 के करीब आ गया है.... ऐसे में खरीदारी करने से पहले जरूर चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के रेट। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk-  सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में दिवाली से पहले गिरावट दिख रही है.  गोल्ड का भाव फिसलकर 60,000 के करीब आ गया है. सोने का भाव अगर सस्ता होता रहा तो इस बार दिवाली पर ज्वैलरी खरीदने वालों को फायदा होगा. आइए चेक करें आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है-

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार को सोने का भाव 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. 

कितना है सोने-चांदी का भाव?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज गोल्ड का भाव 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.14 फीसदी फिसला है. चांदी की कीमत आज एमसीएक्स पर 72152 रुपये प्रति किलोग्राम है.

ग्लोबल मार्केट में भी आई गिरावट-

ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव 1990 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 23.26 डॉलर प्रति औंस पर है. 

22 कैरेट गोल्ड का भाव-

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. मुंबई में 56,350 रुपये, गुरुग्राम में 56,500 रुपये, कोलकाता में 56,500 रुपये, लखनऊ में 56,650 रुपये, जयपुर में 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

चेक करें 10 ग्राम का भाव-

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.