home page

दिल्ली में 2026 तक इतना हो जाएगा 10 ग्राम सोने का रेट

Delhi News : दिल्ली में पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं अब सोने की कीमतों में गिरावट (Delhi News) दर्ज की जा रही है। हाल ही में सोने की कीमतों को लेकर एक रिपोर्ट पैश की गई है, जिसमें बताया गया है आने वाले दिनों में सोने कीमत कितनी रहने वाली है। 

 | 
दिल्ली में 2026 तक इतना हो जाएगा 10 ग्राम सोने का रेट

HR Breaking News (Delhi)। आने वाले समय में सोने की कीमतों को लेकर कई तरह के पुर्वानुमान जारी किया जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत (Sone ki Kemat) कितनी रहने वाली है।

 

हाल ही में भी एक रिपोर्ट पैश की गई है जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें कितनी रहने वाली है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में पूरी डिटेल।

 


2025 में सोने के दाम  
 

दिल्ली में साल 2025 में सोने की कीमतों में गजब का उछाल देखा जा रहा है। अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 1 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच गया है। आने वाले सालों में भी सोने की कीमतों (Sone ka bhav) में जबरदस्त तेजी देखी जाने की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन बैंक का मुताबिक साल 2026 तक सोना 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।


 


बैंक का ये है मानना


बैंक के पुर्वानुमान के मुताबिक इस साल प्रमति तिमाही शुद्ध सोने की मांग औसतन 710 टन के आसपास रहने वाली है।  हालांकि, जेपी मॉर्गन का यह भी मानना है कि अगर केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की मांग (Demand of Gold) कमजोर हो जाती है या फिर टैरिफ के झटके से अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेहतर ढंग से संभल जाती है, तो सोने की कीमतें संभावित रूप से कम भी हो सकती है।

सोने की कीमतों में आया उछाल 
 

यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी का मानना है कि 1,24,722 रुपये प्रति 10 ग्राम तक तो सोना साल 2025 तक ही पहुंच जाने वाला है। वहीं 2026 में सोना (Gold Price in 2026) 1,55,904 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी पार जा सकता है। सोने की कीमतों में तेजी का ये दौर बना रहने वाला है।  

2025 के अंत तक सोने के दाम


इसके मुताबिक सोना इस साल 1,35,000 रुपये और 2026 में 1,53,000 रुपये (Sone ki Kemat) प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गौल्डमैन के पुर्वानुमान के मुताबिक साल 2025 के अंत तक सोना 1,15,368 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ सकता है।

इसके अलावा अगले साल के अंत तक सोना (Gold Rate) 1,40,313 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। जेपी मॉर्गन के लगाए गए पुर्वानुमान के मुताबिक निवेशकों के साथ-साथ केंद्रीय बैंकों की भी तरफ से सोने की मजबूत खरीद की उम्मीद है।


चांदी को लेकर उम्मीद


चांदी की कीमतों को लेकर जेपी मॉर्गन ने पुर्वानुमान लगाते हुए बताया है कि 2025 की दूसरी छमाही में चांदी की कीमतों (Silver Price today) में सुधार देखा जाने वाला है। ये संभावित रूप से साल के अंत तक 1,21,571 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।