home page

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए अपने शहर के रेट

Gold Price 14th February: सोने और चांदी का रेट प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल तक जाने के बाद अब इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. आइए जानते है आज के ताजा भाव.
 
 | 
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए अपने शहर के रेट

HR Breaking News (ब्यूरो) : दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में पिछले कुछ द‍िन से ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. सोना ग‍िरकर 57,000 के स्‍तर पर और चांदी 67,000 के नीचे पहुंच गई है. लेक‍िन जानकरों का कहना है क‍ि यह ग‍िरावट कुछ समय की है, आने वाली द‍िवाली तक सोना 65000 रुपये और चांदी के 80000 रुपये के स्‍तर तक पहुंचने की संभावना है.


MCX पर सोने-चांदी में तेजी


प‍िछले कुछ द‍िनों सोने-चांदी का रेट नीचे आया है. करीब दो हफ्ते पहले सोना चढ़कर 58,000 के करीब और चांदी 71,000 रुपये पर पहुंच गई थी. मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 255 रुपये की तेजी के साथ 56752 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर ट्रेड करता देखा गया.

Chanakya Niti: स्त्री और पुरुष हर रोज सोते समय करें ये काम, लंबा चलेगा रिश्ता

इसी तरह चांदी 144 रुपये की तेजी के साथ 66288 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर देखी गई. इससे पहले सोमवार को सोना 56497 रुपये और चांदी 66144 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में ग‍िरावट


सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 57025 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया.

Chanakya Niti: स्त्री और पुरुष हर रोज सोते समय करें ये काम, लंबा चलेगा रिश्ता

चांदी के रेट में हल्‍की तेजी देखी गई और यह 66387 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई. सोमवार को सोना 57060 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 66371 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


आपको बता दें सोने की कीमत पर 3 प्रत‍िशत जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज अलग से देने होते हैं. यद‍ि आप आज सोना खरीदते हैं तो 57025 रुपये के भाव के ऊपर आपको जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज अलग से देना होगा. मंगलवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56797 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 52235 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42769 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.