Gold price today : 2900 रूपए सस्ता हुआ सोना, त्योहारों में बढ़ सकती है कीमत
sone ka bhav : सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर आई है, आंकड़ों के मुताबिक बीते दिनों में सोना 2900 रूपए तक सस्ता हो गया पर त्योहारी सीजन आने से सोने की कीमतों में इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है
HR Breaking News, New Delhi : इस त्योहारी सीजन पर सोने या उसके गहने खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते गणेश चतुर्थी के पावन त्योहार के साथ त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो रही है. गणेश चतुर्थी के पर्व के शुभ अवसर पर सोने की मांगों में जोरदार तेजी देखने को मिलती है. इस बार गणेश चतुर्थी पर जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें सोने की कीमतों में गिरावट के चलते बड़ी राहत मिलने वाली है.
सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price
सोने की कीमतों में पिछले चार महीनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस साल मई के पहले हफ्ते में सोना 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा था. जो अब 59,000 रुपये के नीचे जा फिसला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 13 सितंबर 2023 को सोना घटकर 58724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. यानि पिछले चार महीने में सोने के दामों में 2926 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है. यानि इन चार महीनों में सोने के दामों में 4.75 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
गणेश चतुर्थी के बाद अक्टूबर में नवरात्र दशहरा फिर नवंबर में धनतरेस और दिवाली का त्योहार है. दिवाली धनतरेस पर सोने की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में आने वाले दिनों में सोने के दाम मांग बढ़ने के चलते यूटर्न ले सकता है. सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो दिवाली धनतरेस तक सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी छू सकता है.
सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price
सोना ही नहीं बल्कि पिछले चार महीनों में चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मई के पहले हफ्ते में चांदी 77,000 रुपये किलो के ऊपर 77,280 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था जो घटकर 70925 रुपये प्रति किलो पर आ चुका है. यानि बीते चार महीने में चांदी के दामों में 8.22 फीसदी की कमी आई है. हालांकि त्योहारों के दौरान चांदी के दामों में भी तेजी की संभावना जाहिर की जा रही है.