Gold Rate Down : 13 हजार रुपये टूटा सोना, जानिये कब तक हो जाएगा गोल्ड का 1 लाख रुपये रेट
HR Breaking News (Gold Price) : अब कुछ ही दिनों में शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है और सीजन की शुरुआत से पहले ही सोना खरीदारों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जानकारो का कहना है कि जल्द ही सोने की कीमतें (Sone Ke Rates) 100000 रुपये तक आ सकती है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सोने का भाव एक लाख रुपये के नीचे कब तक आ सकता है।
कब तक आ जाएगा सोना 1 लाख से नीचे
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है और सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव (24 carat gold rate) अपने उच्चतम स्तर से करीब 13000 रुपये तक सस्ता हो गया है। अब सोने में गिरावट के चलते निवेशकों के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि क्या सोने का भाव (Sone Ke Rate) फिर से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ जाएगा। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो बता दें कि ऐसा पॉसिबल तो हैं, लेकिन इसके चांस बेहद कम है।
13 दिनों में ही इतना सस्ता हुआ सोना
17 अक्टूबर 2025 को सोने का भाव (Gold Rate )सर्राफा बाजार में 130874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। जोकि बीते दिनों घटकर 118043 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। सिर्फ 13 दिनों में ही सोने का भाव 13000 रुपये कम हो चुका है। हालांकि सोना खरीदददारो के लिए अभी सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है।
एक्सपर्ट ने दी सोने की जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड (Sone ke bhav) का मूड बुलिश बना हुआ है। सर्वे के मुताबिक सोने का भाव एक साल में इंटरनेशनल मार्केट में 5000 डॉलर प्रति आउंस तक जाने की संभावना है। वहीं, घरेलू बाजार में सोने का भाव 1.52 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है।
जानकारो का कहना है कि सोने की कीमतों (Gold Rate Down) में लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन वायदा बाजारों में अगले महीने 3900 डॉलर के बचाव पर तेजड़ियों को राहत मिल सकती है। ऐसे में स्थितियों में सुधार हो सकता है।
