home page

Gold Rate : रॉकेट पर सवार सोना, 25 प्रतिशत का दिया रिटर्न

Gold Rate : वैसे तो सोने की खरीददारी सारा साल होती है, लेकिन वेडिंग सीजन में और त्योहारों और खास मौके  पर सोने की खरीददारी ओर भी बढ़ जाती है। जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ता है। इस समय में सोना (Gold Silver Price)रॉकेट पर सवार है और अब तक निवेशकों को सोने ने 25 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
Gold Rate : रॉकेट पर सवार सोना, 25 प्रतिशत का दिया रिटर्न

HR Breaking News (Gold Rate) वैसे तो जनवरी 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में  खूब तेजी देखी जा रही थी और अब जून के माह तक भी सोने की कीमतों  में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

आज 4 जून को भी सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों (Gold Silver latest Price) में जोरदार उछाल आया है। अगर आप भी इन दिनों सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 4 जून को गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।


फिर बदले सोने-चांदी के भाव


आज 4 जून को सर्राफा बाजार में सोन-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate )में जोरदार उछाल आया है। आज 4 जून का मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) 5 जून की एक्सपायरी वाला सोने के भाव 96811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। 

जबकि बीते दिन इसके भाव 96525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। आज 4 जून को सोना 228 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 96753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

किन कारणों से जारी है अनिश्चितता
 

दरअसल, आपको बता दें कि जो अमेरिकी रोजगार आंकड़े सामने आए हैं, उसके बाद सोने की कीमतों  (Gold-Silver Price)में उछाल आया है। इसके साथ ही यूरोपीय संघ और चीन के साथ ट्रंप की टैरिफ की नीति, रूस और यूक्रेन के के बीच जो तनाव बढ़े हुए हैं, उनके चलते ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल टेंशन और फेडरल रिजर्व बैंक के रेट (federal reserve bank rates)कट पर फैसले को लेकर जो उम्मीदें बनी हुई हैं, उन उम्मीदों ने  अनिश्चितता का  बढ़ा दिया है।


2025 में अब तक कितना मिल चुका रिटर्न
 

इससे पहले बीते महीने सोने (Gold price Updates)के आंकड़ों ने 1 लाख रुपये के ऑलटाइम हाई लेवल पर को छुआ था। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक गोल्ड ने साल 2025 में निवेशकों को 25 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।

जबकि सालाना आधार पर अभी तक सिर्फ 40 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही साल 2001 से इसका 15 प्रतिशत CAGR रहा है।

चांदी के ताजा भाव


सोने के अलावा बात करें चांदी की तो आज 4 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 4 जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी के भाव 101331 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।

जबकि बीते दिन इसके भाव 101216 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहे थे। सुबह के समय में चांदी (Silver Latest Price)25 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 101241 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी।

News Hub