home page

Gold Rate : सोने के दामों में फिर से उछाल, जानिए आपके शहर में क्या चल रहे हैं 22, 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Rate Updates : जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, अब सोने की कीमतों में जोरदार उछाल का दौर शुरू हो गया है। अगर आप भी आज सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज 14 जून को सोने के दामों (Sone ke Bhav)में फिर से उछाल आ गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
Gold Rate : सोने के दामों में फिर से उछाल, जानिए आपके शहर में क्या चल रहे हैं 22, 24 कैरेट गोल्ड के रेट

HR Breaking News (Gold Rate) सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जून का आधा माह बीतने के बाद भी सोने की कीमतों (Gold Rate Updates) में जोरदार उछाल आया है।

 

 

आज 14 जून 2025 को भी कई बड़े शहरों में गोल्ड के दाम आसमान छू रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कि आज 14 जून को आपके शहर में 22 कैरेट और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट क्या चल रहे हैं।


 

सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट
 

राजधानी दिल्ली में इस समय में 24 कैरेट सोने के दाम (24 carat gold price) 101,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि बीते दिन सोने की कीमत एक लाख रुपये पार हुई थी। वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 92,950 तय हुई है और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 76,100 रुपये हो गए हैं। 

मुंबई में में गोल्ड के रेट
 

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Gold Prices) में 24 कैरेट गोल्ड के रेट 101,470 रुपये प्रति 10 ग्राम बने हुए है और 22 कैरेट गोल्ड 92,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं और 18 कैरेट गोल्ड 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।


चेन्नई 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट (Chennai Gold Rates)1,00,570 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट 92,189 रुपये 
18 कैरेट गोल्ड के रेट 75,428 रुपये 

चंडीगढ़ 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट (Chandigarh Gold Rates) 1,00,280 रुपये
22 कैरेट गोल्ड के रेट  91,923 रुपये
18 कैरेट गोल्ड के रेट 75,210 रुपये 

गुड़गांव 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट  1,00,260 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट 91,905 रुपये 
18 कैरेट गोल्ड के रेट  75,195 रुपये 


इंदौर 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट  1,00,390 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट 92,024 रुपये
18 कैरेट गोल्ड के रेट 75,293 रुपये 


कानपुर 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट  1,00,310 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट 91,951 रुपये 
18 कैरेट गोल्ड के रेट  75,233 रुपये 


लखनऊ
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट 1,00,310 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट 91,951 रुपये
18 कैरेट गोल्ड के रेट 75,233 रुपये 


नागपुर 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट 1,00,280 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट 91,923 रुपये
18 कैरेट गोल्ड के रेट 75,210 रुपये

 
सूरत 
 

24 कैरेट गोल्ड के रेट 1,00,420 रुपये 
22 कैरेट गोल्ड के रेट  92,052 रुपये
18 कैरेट गोल्ड के रेट  75,315 रुपये 


चांदी के लेटेस्ट रेट


अगर बात करें चांदी (Silver Prices) की तो चेन्नई में एक किलो चांदी 1,20,100 रुपये पर बिक रही है। वहीं,  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक किलो चांदी की कीमत 1,10,100 रुपये हो गई।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत (Chandi Ki Kiamt) 1,10,100 रुपये हो गई। कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 1,10,100 रुपये पर बिक रही है।


अन्य राज्यों में चांदी के भाव

बेंगलुरु
 

एक किलो चांदी की कीमत (Bangalore Silver price) 1,10,100 रुपये 

हैदराबाद
 

एक किलो चांदी की कीमत (Hyderabad Silver price)1,20,100 रुपये 

भोपाल 
 

एक किलो चांदी की कीमत  (Bhopal Silver price) 1,10,100 रुपये 

भुवनेश्वर
 

एक किलो चांदी की कीमत 1,20,100 रुपये 

गाजियाबाद
 

एक किलो चांदी की कीमत 1,10,100 रुपये 

विजयवाडा 
 

एक किलो चांदी की कीमत 1,20,100 रुपये 

नागपुर


एक किलो चांदी की कीमत 1,10,100 रुपये