Gold Rate Today: एक ही दिन में सातवें आसमान में पहुंच गया सोना, चांदी भी 84 हजार के पार, चेक करें लेटेस्ट प्राइस
HR Breaking News, Digital Desk- Gold Rate Today: सोने के दाम (Gold Price) में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. MCX पर सोने के दाम 1500 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. MCX पर सोने का भाव 1,200 (करीब 2%) चढ़कर 72,888 रुपए पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह MCX पर सोने का भाव 72,095 प्रति 10 ग्राम था.
वायदा बाजार में सोना बड़ी तेजी के साथ खुला था. अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों (Gold price) में उछाल का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिखाई दिया. सुबह में MCX पर सोना 450 रुपए की बढ़त लेकर 72,095 के आसपास खुला. लेकिन फिर इसमें 500 रुपए की बढ़त आई और ये 72148 के आसपास ट्रेड करता दिखा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चढ़ा-
अतंरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका में बढ़े बेरोजगारी दावों के बीच ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीदों की हवा पर सोने ने तेज रफ्तार भरी है. स्पॉट गोल्ड 1.14% की तेजी के साथ 2,335 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.8 पर्सेंट की बढ़त लेकर 2,340 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में कितना भाव?
सर्राफा बाजार में गुरुवार को कमजोरी दर्ज हुई थी, लेकिन यहां भी सोना 72,200 के पार चल रहा है. दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.