home page

Gold Silver Price : सोने और चांदी की हुई दुर्गति, चांदी 30350 रुपये तो सोना 8455 रुपये सस्ता हुआ

Gold Silver News : पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों ने मार्केट में काफी ज्यादा हलचल मचा रखी है। हाई लेवल के आंकड़े को टच करने के बाद सोने और चांदी की कीमतें उल्टे पैर चल पड़ी है। बताया जा रहा है कि चांदी की कीमतें 30350 रुपए तथा सोने की कीमत 8455 रुपए कम हुई है। आइए खबर में जानते हैं सोने और चांदी से जुड़ा यह बड़ा अपडेट।
 | 
Gold Silver Price : सोने और चांदी की हुई दुर्गति, चांदी 30350 रुपये तो सोना 8455 रुपये सस्ता हुआ

HR Breaking News : (Gold Silver Rates Updates) सोने और चांदी की कीमतों में बीते कई दिनों से बदलाव का दौर चला हुआ है। बता दें कि दिवाली (Gold Price on Diwali) के बाद से ही लगातार सोने की कीमत लुढ़क रही है। सोने की कीमतों में गिरावट आने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ हो रहा है तो वहीं निवेशकों की परेशानी बढ़ गई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में गिरावट का दौर बरकरार रहने वाला है।


आज 24 अक्टूबर को चांदी के भाव (silver price) 3700 रुपये टूटे हैं। वहीं, सोने के भाव में 935 रुपये की गिरावट (fall in gold prices) है। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 8455 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से 30350 रुपये गिर चुके हैं। 24 कैरेट सोने का भाव अब GST समेत 126091 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 152182 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।


IBJA के मुताबिक बीतें कल को 24 कैरेट गोल्ड बिना चुका 123354 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 151450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना बिना चुका 122419 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और चांदी 147750 रुपये पर खुली। IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

 

 

कैरेट के हिसाब से सोने के भाव की बात की जाएं तो...


आज 24 अक्टूबर को 23 कैरेट गोल्ड भी 934 रुपये कम होकर 121926 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। GST संग इसकी कीमत अब 125583 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।


22 कैरेट गोल्ड की कीमत (22 carat gold price) 856 रुपये टूटकर 112136 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। GST संग यह 115500 रुपये है।


18 कैरेट गोल्ड 702 रुपये की गिरावट के साथ 91814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और GST के साथ इसकी कीमत 94568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।


इस गिरावट के बावजूद (Gold Rate Down) इस साल सोना 46679 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी 61733 रुपये प्रति किलो उछल चुकी है।