home page

अच्छे CIBIL score के होते हैं ये 5 लॉन्ग टर्म फायदे, नही जानते तो घाटे में रहेंगे आप

High Cibil Score Benefits : आज के इस डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में बैंक की नजर आपकी हर फाइनेंसियल गतिविधि पर रहती है। अक्सर 750 या उससे ज्यादा का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अच्छा होने के आपको क्या फायदे मिल सकते है। अगर नही तो आइए नीच खबर में जान लें उच्च सिबिल स्कोर के फायदे...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk : जब भी बैंक या किसी वित्तिय संस्थान से लोन लेने के लिए जाते है तो आपका सिबिल स्कोर इसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर (CIBIL score benefits) के अधिक होने के कई लॉन्ग टर्म फायदे हैं। इससे आपकी पहुंच प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स और एक्सक्लूसिव बैंकिग सर्विसेस जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तक बन जाती है। यहां तक कि कुछ कंपनियां कर्मचारियों की भर्ती करते समय उनका क्रेडिट स्कोर (credit score) भी चेक करती है।


विशेषरूप से ऐसा फाइनेंस और सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन से जुड़ी वैकेंसीज में होता है। इस तरह एक हाई सिबिल स्कोर आपको नौकरी दिलाने में भी मदद (CIBIL score helps you in getting a job) कर सकता है। आज हम आपको हाई सिबिल स्कोर के ऐसे 5 लॉन्ग टर्म फायदे बताएंगे जिन्हें जान आप भी अपना सिबिल स्कोर ऊंचा रखने की कोशिशों में लग जाएंगे।


इससे लोन मिलने में होगी आसानी


लोन लेने वाले ये भलीभांति समझते है कि एक उच्च क्रेडिट स्कोर ग्राहक की प्रोफाइल को बैंकों के लिए आकर्षक बनाता है। इससे आपके लोन, क्रेडिट कार्ड (credit card loan) आदि के अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है। जब आपका क्रेडिट स्कोर उच्च (high credit score prons) होता है, तो आप उच्च क्रेडिट लिमिट्स के भी योग्य होते हैं। यानी आपको अधिक राशि का लोन मिल सकता है और शर्तें भी आसान होती हैं।

आपकी ब्याज दर रहेगी कम


बता दें कि होम लोन (home loan), पर्सनल लोन या फिर ऑटो लोन, आपका क्रेडिट स्कोर (cibil score) हाई है, तो आपको कम ब्याज दर ऑफर होगी। क्रेडिट कार्ड भी आपको कम ब्याज दर वाला मिल जाएगा। कम ब्याज दर होने से आप समय के साथ काफी ब्याज बचा सकते हैं।

लोन अप्रूवल प्रोसेस में आएगी तेजी


अच्छे सिबिल स्कोर के चलते आवेदकों के लिए ऋणदाता अक्सर अप्रूवल प्रोसेस को फास्ट (Fasten the approval process) करते हैं, क्योंकि उन पर जोखिम कम होता है। यानी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको जल्दी से लोन मिल जाएगा। आपको प्री-अप्रूव लोन भी मिल सकता है।

मिलेगी मनपसंद डील


एक उच्च क्रेडिट स्कोर (high credit score benefits) आपको अधिक बार्गेनिंग पावर देता है, यानी आप अपनी मनपसंद डील पाने के लिए मोलभाव कर सकते हैं। आप कम ब्याज दर पर लोन पा सकते हैं। साथ ही अधिक अनुकूल पुनर्भुगतान शर्तों पर बात कर सकते हैं।

होगा कम इंश्योरेंस प्रीमियम


कुछ इंश्योरेंस कंपनियां इंश्योरेंस प्रीमियम (insurance premium) तय करते समय क्रेडिट स्कोर को भी देखती हैं। एक उच्च क्रेडिट स्कोर आपको कम इंश्योरेंस प्रीमियम दिला सकता है।