400 दिन की FD पर सरकारी बैंक दे रहा बंपर ब्याज, आज से लागू हुई नई ब्याज दरें
HR Breaking News, Digital Desk- देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश की डेट को आगे खिसका दिया है. अब ये स्कीम 31 दिसंबर को बंद नहीं हो रही है. 400 दिनों की इस स्पेशल एफडी पर निवेशकों को 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलता है. अब इस स्कीम में आप 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं.
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की अमृत कलश स्कीम 12 अप्रैल को शुरू किया गया था. जिस पर सामान्य निवेशकों को 7.10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजंस को इस पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है. यह योजना 31-मार्च-2024 तक जारी वैध रहेगी। इससे पहले योजना में निवेश करने की लास्ट डेट 31-दिसंबर-2023 तक थी।
क्या है प्री मैच्योर विड्रॉल के नियम-
एसबीआई बैंक के मुताबिक इस स्कीम निवेशकों को मंथली, तिमाही और छमाही ब्याज का पैसा ले सकते हैं. इस स्कीम के मैच्योर होने के बाद ब्याज की रकम से टीडीएस काटकर कस्टमर के अकाउंट में डाला जाता है. अगर आप 400 दिनों से पहले इस अकाउंट से पैसा निकालते हैं तो बैंक लागू दर से 0.50 फीसदी से 1 फीसदी कम ब्याज दर जुर्माने के रूप में काटा जा सकता है. खास बात तो ये है कि इस स्पेशल एफडी के एवज में आम लोन भी सुविधा भी ले सकते हैं.
एफडी रेट में किया इजाफा-
भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ कुछ टेन्योर की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. ब्याज दरें आज यानी 27 दिसंबर से ही प्रभावी हुई हैं. अब सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की राशि पर ब्याज दरें 3.5 फीसदी से 7 फीसदी (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच हैं और सीनियर सिटीजंस के लिए दी जाने वाली ब्याज दरें 4 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच हैं।
एसबीआई के एफडी रेट-
टेन्याेर सामान्य जनता के लिए एफडी रेट सीनियर सिटीजन के लिए एफडी रेट
7 दिन से 45 दिन 3.5% 4%
46 दिन से 179 दिन 4.75% 5.2%
180 दिन से 210 दिन 5.75% 6.25%
211 दिन से 1 वर्ष से कम 6% 6.5%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.8% 7.3%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7% 7.5%
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75% 7.25%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.5 % 7.50%