home page

Income Tax Raid : इनकम टैक्स की बड़ी रेड, नोट गिनने के लिए बैंक से कर्मचारी बुलाए, ट्रकों में भरकर ले जाने पड़े नोट

Income Tax Raid :आयकर विभाग देश में लगातार काले धन के विरूद्ध कार्य करता रहता है। देश के राजस्व में नुकसान पहुंचाने वालों को आयकर विभाग किसी भी कौने से ढूंढकर निकाल लेता है। आयकर (Income Tax Raid) विभाग की ओर से एक बड़ी रेड में करोड़ों रुपये कैश बरामद किया गया है। इन रुपयों को ट्रकों में भरकर ले जाना पड़ा। यहां तक की नोट गिनने के लिए भी बैंकों से कर्मचारी आए। 

 | 
Income Tax Raid : इनकम टैक्स की बड़ी रेड, नोट गिनने के लिए बैंक से कर्मचारी  बुलाए, ट्रकों में भरकर ले जाने पड़े नोट

HR Breaking News (Income Tax Raid) आयकर विभाग हर समय नजर रखता है कि कहां कितना रुपया कहां से आया है, किस काम में उपयोग हो रहा है। इसपर टैक्स दिया गया है या नहीं।

 

आयकर विभाग (Income Tax Raid) की ओर से समय समय पर आयकर रिटर्न भरने के बाद उनका रिअसेसमेंट भी किया जाता है। वहीं, कहीं टैक्स को लेकर गड़बड़ी का इनपुट मिलता है तो आयकर विभाग रेड मारकर भी काले धन को पकड़ता है।

 

 

इनकम टैक्स की बड़ी रेड में मिला खजाना ही खजाना
 

आयकर विभाग (Income Tax Raid) की ओर से इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। इस बड़ी रेड में देश के राजस्व को काफी लाभ पहुंचा है। इस रेड में इतना कैश मिला है कि दस ट्रकों में भरकर रुपये जे जाए गए हैं। वहीं, रेड भी दस दिन तक चली है। 

 


अच्छे अच्छों के छूट जाते हैं पसीने 
 

आयकर विभाग की रेड का नाम सुनते ही अच्छों-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। आयकर विभाग (Income Tax Raid) समय समय पर कीमती सामान बरामद करता रहता है। देश में अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड का भी गजब का नजारा रहा है। 

 

352 करोड़ रुपये किए गए बरामद
 

आयकर विभाग की इस बड़ी रेड में 352 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। देश के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा छापा है। आयकर विभाग की ओर से ये कार्रवाई ओडिशा में की गई है।

दस दिन तक चली कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने शराब निर्माण कंपनी, बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई विभागों पर दबिश (Income Tax Raid) दी है। 


 

स्कैनिंग व्हील मशीन मंगवाकर की गई जांच 
 

आयकर (Income Tax Raid) के इस छापे के दौरान टीम ने जमीन के नीचे दबे कीमती सामान की जांच के लिए भी प्रयास किए। टीम की ओर से स्कैनिंग व्हील वाली मशीन का उपयोग किया गया। ताकी पता चल सके की जमीन के नीचे तो कुछ नहीं दबा हुआ है। 

नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी 36 नई मशीन
 

आयकर विभाग की ओर से नोट गिनने के लिए 36 नई मशीनों को मंगवाया गया। यहां तक की आयकर अधिकारियों (Income Tax Raid) ने नोट गिनने में मदद के लिए अलग अलग बैंकों से कर्मचारियों को भी मंगवाया है। इसके लिए बड़ी सुरक्षा में कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

ट्रक में लादकर ले जाए गए पैसे
 

आयकर विभाग की रेड (Income Tax Raid) में इतने रुपये निकले की नोटों को बरामद कर ट्रकों में लादकर आयकर विभाग के ऑफिस में जमा कराया गया। नोट कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाए गए। इन कर्मचारियों को वित्त मंत्री की ओर से सम्मानित भी किया गया था। इसे देश की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी माना गया। 

काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
 

अगस्त में केंद्र सरकार की ओर से छापेमारी का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख आयकर जांच निदेशक एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह शामिल रहे।

यह आयकर विभाग की बड़ी सफलता का प्रतिक बना। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। देश में आयकर के 165 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था।