Income Tax : देश में इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड, जहां डाला हाथ वहीं निकला खजाना, 10 दिन तक गिनने पड़े नोट
Income Tax :आयकर विभाग देश के अंदर पैसों की निगरानी रखता है। कहां कितना रुपये आए, किसके पास से आए। क्या सोर्स है। यह सब लेखा जोखा आयकर विभाग रखता है। आयकर विभाग का काम लोगों से उनकी आय पर टैक्स लेना होता है। जब कोई टैक्स को छिपाता है तो आयकर विभाग ऐसी तगड़ी कार्रवाई करता है कि टैक्स छुपाने वाले को पसीने आ जाते हैं। आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसमें 10 दिन तक तो नोट गिनने पड़े हैं।
HR Breaking News (Income Tax) आयकर विभाग समय-समय पर बड़ी कार्रवाई करता रहता है। जो भी देश के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है, आयकर विभाग उसे जमीन के नीचे से भी ढूंढ लाता है।
आयकर विभाग की एक रेड में इतना रुपया मिला है कि अधिकारी उस रुपये को गिनते गिनते थक गए हैं और 10 दिन तक तो नोट गिनने पड़े हैं। जहां भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने हाथ डाला वहीं से पैसा निकला है।
देश के इतिहास की बनी सबसे बड़ी रेड
आयकर विभाग की ओर से समय समय पर छापेमार (Income Tax) कार्रवाई की जाती रहती हैं। देश में कई बड़ी छापेमारी हुई हैं। परंतु, यह देश के इतिहास की उस सबसे बड़ी रेड बन गई है। इस रेड में अधिकारी मशीनों से पैसे गिनते-गिनते थक गए।
10 दिन चली कार्रवाई
आयकर विभाग की यह छापेमारी 10 दिनों तक चली थी। ऐसे में आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि इस रेड में कितना पैसा (Income Tax) बरामद हुआ है। आइये जानते हैं रेड में क्या क्या हुआ है। कितना रुपया मिला है। कैसे हर जगह से रुपये निकले हैं।
यहां हुई यह रेड
आयकर विभाग (Income Tax)की देश में सबसे बड़ी रेड ओडिशा राज्य में की गई। यह शराब बनाने वाली कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमेटेड के कई डिवीजनों पर की गई। इसमें आयकर अधिकारियों ने दबिश दी। 10 दिनों तक रेड चली। इसमें 352 करोड़ रुपये बरामद कर जब्त किए गए।
स्कैनिंग व्हील मशीन भी की प्रयोग
इस रेड के दौरान आयकर विभाग (Income Tax) ने स्कैनिंग व्हील वाली मशीन लगाई थी। इससे जमीन के नीचे दबे कीमती सामानों का पता लगाया जा रहा था। आयकर विभाग की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम।
36 मशीन मंगवाई नोट गिनने को
यहां इतने नोट मिले कि इनकम टैक्स विभाग ने नोट गिनने के लिए 3 दर्जन मशीनें भी मंगवाई गई। यहां तक कि नोट गिनने के लिए अलग-अलग बैंकों से कर्मचारियों को बुलाया गया। आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax) किसी फिल्म के लिए रेड के सीन से कम नहीं थी।
ट्रकों में भरकर ले गए रुपये
आयकर विभाग की यह रेड कोई फिल्म नहीं थी। यह रियल रेड थी। इस छापेमारी में बरामद हुई रकम को ट्रक में लोडकर करके कड़ी सुरक्षा के बीच आयकर विभाग (Income Tax) में जमा कराया गया। रेड में विभाग की ओर से पूरी सख्ती बरती गई थी। यह बीते समय में ही रेड की गई है।
अधिकारियों को किया गया सम्मानित
आयकर विभाग के अधिकारियों को इस रेड के लिए सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार ने पिछले साल अगस्त में ओडिशा में हुई रेड डालने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। आयकर विभाग की इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन अधिकारी एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह ने किया। इनको सरकार की ओर से टीम सहित सम्मान दिया गया।
