home page

SBI 444 दिन वाली स्पेशल एफडी पर दे रहा तगड़ा ब्याज, 16,000 कमाने का मौका

Fixed Deposit : भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी निवेश करना पसंद करते हैं। इस मामले में एफडी सबसे बेस्ट निवेश विकल्प है। बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट दरों में कटौती की है, जिसके बाद बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है। इसमें एसबीआई बैंक भी शामिल है। लेकिन, एसबीआई बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले एफडी (FD Rates) पर शानदार ब्याज की पेशकश कर रहा है। चलिए जानते हैं - 

 | 
SBI 444 दिन वाली स्पेशल एफडी पर दे रहा तगड़ा ब्याज, 16,000 कमाने का मौका 

HR Breaking News - (FD Interest Rate)। हाल ही में रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट दर में 50 प्वांइट की कटौती की है। हालांकि, इतनी रेपो रेट घटाने की उम्मीद नहीं थी। ऐसे में अब लोन धारकों को राहत मिली है। क्योंकि बैंकों ने लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। वहीं, निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, देश के सरकार और प्राइवेट बैंकों ने एफडी की ब्याज (FD Rate) दरों को घटा दिया है। लेकिन इसके बावजूद कई बैंक ऐसे हैं जो इस समय एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई बैंक (SBI Bank FD Interest Rate) ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम  "अमृत वृष्टि" योजना पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। अमृत वृष्टि एफडी की ब्याज दरों को संशोधित कर दिया गया है आई नई दरें 15 जून, 2025 से लागू हो गई हैं।


बता दें कि पिछले हफ्ते देश के कई बड़े प्राइवेट बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। FD पर ब्याज घटने का सबसे अधिक नुकसान सीनियर सटीजन को हुआ है। पंरतु इस समय एफडी पर एसबीआई (SBI) अन्य बैंक के मुकाबले शानदार ब्याज दे रहा है। अगर आप एफडी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो अच्छा-खास रिटर्न पा सकते हैं। 

444 दिन वाली स्पेशल FD स्कीम पर मिल रहा इतना ब्याज - 


एसबीआई बैंक द्वारा एफडी ब्याज दरों  (SBI Bank FD Interest Rate) में लेटेस्ट अपडेट के बाद, अमृत वृष्टि योजना के तहत ब्याज दरों में 25 बेसिक प्वांइट (बीपीएस) की कटौती की गई है। बता दें कि आम ग्राहकों को 444 दिनों वाली एफडी पर 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है जो पहले 6.85 प्रतिशत था। 


वहीं, 444 दिन वाली स्पेशल एफडी FD में सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफिर किया जा रहा है और सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) को अब 7.20 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर मिलेगी। 

SBI की 444 दिन की अमृत वृष्टि एफडी (FD Rate) योजना में अगर आम ग्राहक 6.60 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक, 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 15000 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं, इस खास स्कीम में सीनियर सिटीजन 7.10 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर से निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 16,194.52 रुपये का ब्याज मिलेगा।