home page

Income Tax : 10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, अब 20 लाख कमाई वालों को इतना देना होगा टैक्स

Income Tax new slabs सरकार की ओर से एक फरवरी को पूर्ण आम बजट पेश किया जाना है। इस बजट में मिडिल क्लास को काफी फायदा होता दिख रहा है। हो सकता है कि 10 लाख तक की कमाई (income tax 10 lakh) करने वाले मिडिल क्लास व्यक्ति को टैक्स ही न देना पड़े और 20 लाख कमाई (income tax 20 lakh) वालों को पर टैक्स के कुछ और नियम बन जाए। आयकर में छूट (income tax slab for ay 2025-26) की मांग काफी समय से टैक्सेपेयर्स की रही है, जोकि इस आम बजट में पूरी होने की उम्मीद है।

 | 
Income Tax : 10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, अब 20 लाख रुपये कमाई वालों को इतना देना होगा टैक्स

Hr Breaking News (income tax rebate) : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इसमें आयकर छूट (income tax deductions) का दायरा बढ़ा मिडिल क्लास को बड़ी राहत दिए जाने की उम्मीद है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से एक नया टैक्‍स स्‍लैब (New tax slabs) भी बनाया जा सकता है। 


नया टैक्स स्लैब बनाकर आयकर भर रहे लोगों को टैक्स में राहत (tax rebates) देने की सरकार की तैयारियों की चर्चा है। आइए जानते हैं सरकार आयकर में क्या नए बदलाव इस आम बजट में करने जा रही है। 

 

20 लाख तक की सैलरी वालों को होगा फायदा


देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की ओर से एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इस बजट के द्वारा मिडिल वर्ग को काफी मदद दी जा सकती है। दो-तीन बजट से मिडिल क्‍लास को सरकार की ओर से बजट (Tax rebates in Budget) में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। जबकि इस फरवरी में टैक्स स्लैब (New tax slabs) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

 

सरकार के इस कदम कदम से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार तो आएगा ही, साथ ही धीमी पड़ रही अर्थव्यवस्था को भी नई तेजी मिलेगी। आयकर (Income tax) के स्लैब्स के बदलाव में सरकार विचार कर रही है। सरकार के नए कदम से हर साल 20 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को काफी लाभ मिल सकता है। 

 

 

10 लाख की कमाई टैक्स फ्री, 25% का नया आयकर स्लैब


एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल दो प्रमुख विषयों पर विचार किया जा रहा है। पहला है 10 लाख रुपये तक की वार्षिक इनकम पूर्ण रूप से टैक्स फ्री (10 lakh income tax free) कर दी जाए। जोकि मिडिल क्लास सैलरिड पर्सन के लिए बहुत बड़ी राहत होगी। वहीं, दूसरा महत्वपूर्ण विचार 15 से 20 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब बनाने पर विचार किया जा रहा है।

 

30 प्रतिशत के टैक्स से मिलेगा छुटकारा


आयकर विभाग (Income tax department) के नियमों के स्लैब्स के अनुसार वर्तमान में 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। अगर 15 से 20 लाख के बीच का स्लैब (Tax slabs) बनता है और अगर बजट इसकी अनुमति देता है तो सीधा 5 प्रतिशत का फायदा होगा। सरकार दस लाख को टैक्स फ्री (Tax Free) कर और 25 प्रतिशत की नई स्लैब बनाकर 50 हजार करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये तक के रेवेन्यू का घाटा भी खा सकती है। 

 

पिछले बजट में नहीं मिली थी पूरी रियायत


साल 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सेक्शन 87ए के अनुसार रिबेट बढ़ाया था। यह 7 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री बनाता है। परंतु, इसका लाभ लेने के लिए ज्यादातर डिडक्शन्स को छोड़ने की टर्म बनी हुई थी। जबकि नई प्रणाली के अनुसार दस लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री (Income tax) किया जाने की उम्मीद है। फिलहाल 75 हजार रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन समेत 7 लाख 75 हजार रुपये तक इनकम पर टैक्स नहीं वसूला जाता है। 


अगर सरकार की तरफ से टैक्‍स में छूट (rebates in Tax) के दायरे को बढाया जाता है व नए स्‍लैब में टैक्स पर रियायत दी जाती है तो इससे बाजार में खपत को बढ़ावा मिलेगा। जब देश की जीडीपी की ग्रोथ धीमी हो रही है तब टैक्स रियायत से लोगों के पास रुपये खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। रुपया बाजार में आएगा, जिससे बाजार में मांग भी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को नई व्यवस्था को उड़ान मिलेगी। 

25 प्रतिशत छूट से बढ़ेगा बाजार में व्यय


पीडब्ल्यूसी के सलाहकार व सीबीडीटी के फॉर्मर मेंबर अखिलेश रंजन अनुसार 15 से 20 लाख रुपये की आय पर 25% के नए टैक्स स्लैब (Tax Slabs) बनना चाहिए। इससे पैसा बचेगा तो वह बाजार से जरूरत के सामान खरीद सकेगा। इससे सीधा लाभ बाजार को होगा। वहीं कुछ सलाहकारो ने 15 लाख पर 30 प्रतिशत टैक्स को अनुचित करार दिया है।
 

News Hub