Indian Currency : 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट
Indian Currency : अगर आपके पास 500 रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि 500 रुपये के नोट को लेकर सरकार की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है... सरकार की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Currency) अगर आपकी जेब में कोई 500 रुपये का नोट है तो उसे तुरंत चेक करें. दरअसल बाजार में उच्च गुणवत्ता वाले नकली 500 रुपये के नोट घूम रहे हैं जिन्हें पहचानना मुश्किल है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इस नए नकली नोट को लेकर 'हाई अलर्ट' जारी किया है जो पहले ही बाजार में आ चुका है. ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
ये अलर्ट प्रमुख वित्तीय और नियामक संस्थानों जैसे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), वित्तीय खुफिया इकाई (FIU), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) आदि को भी दिया गया है. इसके साथ ही नकली नोटों और असली नोटों के बीच समानता के बारे में भी चेतावनी दी गई है.
500 रुपये के नकली नोट की ऐसे करें पहचान-
नकली ₹500 के नोट असली नोटों की तरह दिखते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है, खासकर जल्दी में. उनकी प्रिंटिंग और गुणवत्ता असली नोटों से मिलती-जुलती है. हालांकि, एक छोटी सी त्रुटि होती है जो आपको नकली नोटों को पहचानने में मदद कर सकती है. यह त्रुटि अक्सर नकली नोटों में पाई जाती है और असली नोटों में नहीं होती. इस त्रुटि को ध्यान से देखकर आप नकली नोटों को पहचान सकते हैं और धोखाधड़ी से बच सकते हैं. (RBI Update)
“RESERVE BANK OF INDIA” में “RESERVE” शब्द में “E” की जगह गलती से “A” लिखा गया है. यह छोटी सी गलती नकली नोटों को पहचानने का एक तरीका है और इससे आप संभावित नुकसान से बच सकते हैं. ये बहुत छोटी सी गलती हालांकि सामान्य लेन-देन के समय नजरअंदाज हो जाती है. इसलिए ये बड़ा खतरा हो सकता है.
वित्तीय संस्थानों, बैंकों और अन्य संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट (agencies on high alert) पर रखा गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में नकली नोट प्रचलन में हो सकते हैं. संदिग्ध नकली मुद्रा नोट की तस्वीरें भी बांटी की गई हैं ताकि लोग और संस्थान इन नोटों (Indian Currency) की पहचान कर सकें. अधिकारियों ने नागरिकों और वित्तीय संस्थाओं से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है.