NCR के इस शहर में सोना बनी जमीन, 150-150 करोड़ में बिक रहे फ्लैट, देशभर के बड़े बड़े बिजनेसमैन खरीद रहे प्रोपर्टी
Delhi NCR Property Rates : दिल्ली-एनसीआर के एक खास शहर में प्रोपर्टी सोना उगल रही है। यहां पर 150-150 करोड़ के फ्लैट बिक रहे हैं। देशभर से बड़े-बड़े बिजनेसमैन यहां पर प्रोपर्टी (property news)खरीदने के लिए आ रहे हैं। कई बड़ी हस्तियां अब इस शहर में बसने की योजना बना रही हैं। पिछले कुछ महीनों में ही यहां पर प्रोपर्टी खरीददारों को शानदार रिटर्न मिला है।
HR Breaking News - (property rates)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रोपर्टी खरीदने वालों को पिछले कुछ महीनों में तगड़ा मुनाफा हुआ है। यहां का एक शहर तो प्रोपर्टी (property rates hike) के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। फ्लैट्स और घरों के रेट भी यहां सातवें आसमान पर हैं।
इस शहर में जमीन लोगों के लिए पैसों की मशीन बनी हुई है, वे जमकर रिटर्न ले रहे हैं। इसी कारण यहां फ्लैटों के रेट 150 करोड़ तक पहुंच गए हैं। यहां प्रोपर्टी (Delhi NCR property news) लेना आम आदमी के बस की बात नहीं है। देशभर के बड़े बड़े बिजनेसमैन और उद्योगपति यहां प्रोपर्टी खरीद रहे हैं।
गुरुग्राम में रियल एस्टेट में सबसे ज्यादा उछाल
पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2024 में गुरुग्राम या गुड़गांव ( Gurgaon Property News) में रियल एस्टेट की चांदी हुई है। यहां सबसे ज्यादा निवेश और खरीददारी हुई है। प्रोपर्टी के रेट भी काफी हाई हुए हैं।
दिल्ली के लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi) से भी गुड़गांव के प्रोजेक्ट निकल गए हैं। यहां घरों की प्रति वर्ग फुट कीमत मुंबई को पछाड़ विदेशी शहरों लंदन और दुबई के बराबर आ गई हैं। सुविधाओं के मामले में भी गुड़गांव (Gurgaon Property rates) काफी आगे है।
2024 में गुड़गांव में 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की तीन प्रॉपर्टीज बिकी । इस साल गुड़गांव में उससे भी आगे निकलते हुए 190 करोड़ रुपये में पेंटहाउस बिका है। यह अब तक का 2025 का सबसे महंगा सौदा है।
द डहलियास में इतने करोड़ की बिक्री
डीएलएफ ने सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट द डहलियास (The Dahlias) में काफी कलेक्शन की है। कंपनी ने 11,816 करोड़ रुपये की बिक्री की है। रिपोर्ट्स के अनुसार तीन माह में ही किसी एक प्रोजेक्ट में एक तिमाही के भीतर 100 बिलियन रुपये की बिक्री का यह आंकड़ा सबसे बड़ा है।
रीयल एस्टेट की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (godrej properties) सहित अन्य डेवलपर्स को डीएलएफ ने पछाड़ दिया है। द डहलियास में ओपनिंग क्वार्टर के दौरान भी कंपनी 11,816 करोड़ रुपये की बुकिंग कर चुकी है।
विदेशी शहरों वाली मिल रहीं सुविधाएं
गुड़गांव में अब अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ती ही जा रही हैं। बड़े विदेशी शहरों से अब गुड़गांव (Gurgaon Property rates hike) की तुलना होने लगी है। दुबई और लंदन की तरह यहां पर प्रोपर्टी रेट ट्रेंड करने लगे हैं।
यहां पर कनेक्टिविटी, बिजनेस के अवसर, हॉस्पिटेलिटी, शिक्षा आदि की बुनियादी सुविधाएं भी बढ़ती जा रही हैं। यहां पर रहने के लिए आलीशान मकान (flat rates in gurugram), मॉडर्न लाइफ स्टाइल का वातावरण विकसित होता जा रहा है।
डीएलएफ बिक्री के मामले में आगे
DLF होम डेवलपर यहां पर प्रोपर्टी बेचने (property selling tips) के मामले में आगे रहा है। करीब दो महीने में ही इस ग्रुप ने 1.85 मिलियन वर्ग फीट के प्रोजेक्ट के तहत 173 यूनिट बेची हैं। यहां पर औसत रूप से इस कंपनी ने 1,05,000 रुपये प्रति वर्ग फीट के रेट (Property rate in gurugram) हासिल किए हैं। इस प्रोजेक्ट में 2.7 मिलियन वर्ग फीट जगह अभी भी लोगों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनकी बिक्री के बाद अभी भी कंपनी को 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है।
अलग-अलग राज्यों से आ रहे निवेशक और ग्राहक
डीएलएफ होम डेवलपर्स (DLF Home Developers) के प्रोजेक्ट्स में फ्लैट लेने वाले अब देश के अलग-अलग राज्यों से आ रहे हैं। विदेशी निवेशकों (property investment) को भी ये फ्लैट्स खूब अट्रैक्ट कर रहे हैं। देश के प्रमुख शहरों और टियर 2 शहरों से भी यहां खरीदार आ रहे हैं।
