Land Purchase Rules : देश के इन 4 राज्यों में बाहर के लोग नहीं खरीद सकते एक इंच भी जमीन, बेहद सख्त है नियम
Land Purchase Rules : आज हम अपनी इस खबर में देश के कुछ ऐसे राज्यों के बारे में बताने जा रहे है जहां बाहरी लोग घर नहीं बना सकते हैं? इन राज्यों में स्थानीय कानूनों और नियमों के कारण, बाहरी लोगों को भूमि या घर बनाने की अनुमति नहीं होती है9

HR Breaking News, Digital Desk- (Land Purchase Rules) हर इंसान का सपना होता है अपना खुद का घर बनाना। इसके लिए वह बहुत मेहनत करता है और अक्सर अपने सपनों का घर बनाने के लिए कहीं भी जाने को तैयार रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के कुछ राज्यों में बाहरी लोग घर नहीं बना सकते हैं? इन राज्यों में स्थानीय कानूनों और नियमों के कारण, बाहरी लोगों को भूमि या घर बनाने की अनुमति नहीं होती है.
घर बनाना होता है सपना-
आपने अक्सर लोगों के मुंह से ये कहते हुए सुना होगा कि वो अपने सपने का घर बनाना चाहते हैं. कई बार लोग सूकून की तलाश में कहीं दूर हिल स्टेशन (hill station) या समुद्र के पास भी घर बनाने का सपना देखते हैं. लेकिन आपको पता है कि भारत में ऐसी कुछ जगहें भी हैं, जहां पर आपको जमीन खरीदने की अनुमति नहीं है.
इन जगहों पर नहीं खरीद सकते हैं जमीन-
बता दें कि हिल स्टेशन में घूमने जाना कई लोगों को पसंद होता है क्योंकि वहाँ की शांति और सुकून अनमोल होता है. भारत में हिमाचल प्रदेश (Himachal pardesh) प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, लेकिन यहाँ पर बाहरी व्यक्तियों को संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं है. साल 1972 के भूमि कानून की धारा 118 के अनुसार, गैर-कृषक और बाहरी निवासी हिमाचल प्रदेश में खेती वाली जमीन नहीं खरीद सकते हैं.
नागालैंड में नहीं खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी-
नागालैंड (Nagaland) में आप जमीन नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि 1963 में राज्य बनने के बाद आर्टिकल 371A के अंतर्गत विशेष अधिकार मिला. इसके अनुसार, यहां की जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध है, ताकि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण किया जा सके.
सिक्किम में आप नहीं खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी-
इसके अलावा सिक्किम (Sikkim) में बाहरी लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं. सिक्किम में सिर्फ सिक्किम के निवासी ही जमीन खरीद सकते हैं. भारत के संविधान का अनुच्छेद 371 ए फ, जो सिक्किम को विशेष प्रावधान प्रदान करता है, उसके अनुसार बाहरी लोगों को शामिल भूमि या संपत्ति की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध है.
अरुणाचल प्रदेश में नहीं खरीद सकते हैं जमीन-
अरुणाचल प्रदेश भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, लेकिन यहां प्रॉपर्टी खरीदने की अनुमति नहीं है। कृषि भूमि ट्रांसफर के लिए सरकारी मंजूरी आवश्यक है. मिजोरम, मेघालय और मणिपुर (manipur) जैसे राज्यों में भी प्रॉपर्टी खरीदने के नियम कड़े हैं. साथ ही, उत्तर पूर्व के निवासी एक-दूसरे के राज्यों में जमीन खरीद नहीं सकते हैं, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और नियामक व्यवस्था बनी रहती है.