LIC को हर सेकेंड हुआ 17 हजार रुपये का मुनाफा, 5 गुना बढ़ा प्रोफिट
LIC News - एक रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि एलाआईसी को हर सेकेंड में 17 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है। जिसके चलते 5 गुना एलाआईसी का प्रोफिट पांच गुना बढ़ा है...
HR Breaking News, Digital Desk- देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को मोटा मुनाफा हुआ है. बुधवार को कंपनी की ओर से मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए है. खास बात तो ये है कि इन 90 दिनों के समय में कंपनी को हरेक सेकंड में करीब 17 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है.
पिछले साल मार्च तिमाही की समान अवधि के मुकाबले में इस बार कंपनी के मुनाफे में करीब 5 गुना का इजाफा हुआ है. वहीं कंपनी रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी के तिमाही नतीजों में किस जरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.
प्रॉफिट बढ़ा, रेवेन्यू घटा-
इंश्योरेंस कंपनी ने बुधवार को अपने मार्च तिमाही के तिमाही आंकड़ें जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पांच गुना से ज्यादा इजाफे के साथ 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,409 करोड़ रुपये देखने को मिला था. अगर आमदनी के मोर्च पर बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 2,01,022 करोड़ रुपये रह गया है, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू 2,15,487 करोड़ रुपये देखने को मिला था.
पूरे साल के मुनाफे में करीब 9 गुना इजाफा-
अगर बात पूरे वित्त वर्ष की करें तो एलआईसी का वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 9 गुना बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि बीते वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 4,125 करोड़ रुपये था. वहीं दूसरी ओर प्रीमियम से हुई कमाई में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार मार्च 2022 में कंपनी की प्रीमियम से कमाई 14,663 करोड़ रुपये देखने को मिली जो मार्च 2023 में घटकर 12,852 करोड़ रुपये रह गई है.
कंपनी के शेयर में तेजी-
अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो आज इसमें मामूली तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी के शेयर 0.61 फीसदी यानी 3.60 रुपये की मामूली तेजी के साथ 593.55 रुपये पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 604 रुपये पर पहुंच गया था. वैसे इस हफ्ते के तीन कारोबारी दिनों में एलआईसी के शेयरों में 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.