LIC Share Price: निवेशकों के लिए आई बुरी खबर, ऑल टाइम लो पर पहुंचे LIC के शेयर
LIC में पैसा इन्वेस्ट करने वालों के लिए लगातार बुरी खबर आ रही है और निवेशकों को पहले ही करोड़ों रूपए का नुक्सान हो चूका है और अभी भी LIC के शेयर आल टाइम लो पर पहुंच गए हैं
HR Breaking News, New Delhi : भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर (LIC Share) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर रोज बुरी ही खबर मिल रही है. एलआईसी स्टॉक अब तक उनका 43 फीसदी पैसा डुबा चुका है. सोमवार को इस शेयर ने अपना ऑल टाइम लो हिट किया और अपने आईपीओ प्राइस से करीब 43 फीसदी नीचे चला गया. आज एलआईसी के स्टॉक ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकिन 10 बजते-बजते ही यह लाल निशान में चला गया और कल के बंद भाव से 0.87 फीसदी गिरकर 538 (LIC Share Price Today) रुपये पर ट्रेड करने लगा. सोमवार को भी यह शेयर 544.10 रुपये पर क्लोज हुआ था. लिस्टिंग के बाद से एलआईसी का यह सबसे निचला क्लोजिंग प्राइस लेवल था.
एलआईसी का शेयर रिटेल निवेशकों को 949 रुपये में मिला था. लेकिन, लिस्टिंग के बाद से ही यह लगातार नीचे जा रहा है. अपने आईपीओ प्राइस से एलआईसी शेयर अब तक 43 फीसदी टूट चुका है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से एलआईसी का शेयर तेजी से टूटा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को जारी हुई थी उस दिन एलआईसी का शेयर 702 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. उस स्तर से एलआईसी शेयर अब 23 फीसदी के करीब नीचे जा चुका है.
7th pay commission news: सरकार के एलान के बाद ख़ुशी से झूमने लगे पेंशनर्स, सीधा 15000 बढ़ गयी पेंशन
कल भी आई थी गिरावट
सोमवार को भी एलआईसी के शेयर ने अपना ऑल टाइम लो हिट किया था. सोमवार को एलआईसी का स्टॉक 560 रुपये पर खुला और 4 फीसदी के करीब गिरावट के साथ दिन में एक बार 539.10 रुपये तक जा लुढ़का. शाम को यह शेयर 544.10 रुपये पर बंद हुआ. एलआईसी का शेयर पांच कारोबारी सत्रों में 6.48 फीसदी गिर चुका है. 1 महीने में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 6 महीनों में यह शेयर 13 फीसदी लुढ़क गया है तो साल 2023 में अब तक एलआईसी स्टॉक 24.09 फीसदी लुढ़का है.
निवेशकों को बड़ा नुकसान
एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवशकों को भारी नुकसान हो रहा है. एलआईसी ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. आज यह शेयर 539.90 रुपये का हो गया है. यानि निवेशकों को 409 रुपये प्रति शेयर की चपत लग रही है. अगर एलआईसी के आईपीओ में किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए थे, तो आज उसका निवेश 56,891 रुपये ही बचा है. यानी उसके 43,109 रुपये डूब चुके हैं.
Rahul Gandhi News : लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गाँधी के हाथ से गया घर, मिल गया ये नोटिस
क्या करें निवेशक?
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एलआईसी के शेयरों के लिए 610.80 रुपये, 619.80 रुपये और 635 रुपये का लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है. वहीं इस इंश्योरेंस स्टॉक को 586.50 रुपये, फिर 571.20 रुपये और 562.10 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है. यस सिक्योरिटीज ने भी मार्च की शुरुआत में इस शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 770 रुपये तय किया था.
सरकारी नौकरी 2023 : लेनी है सरकारी नौकरी, घर बैठे ऐसे करें तयारी