home page

MCX Gold Silver Price : फिर खाई सोने चांदी ने पलटी, चांदी में तो भयंकर गिरावट, बस इतनी रह गई कीमत

MCX Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के बाद अब दिवाली के बाद से गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में इजाफा देखा जा सकता है तो ऐसे में अभी आपके पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अब एक बार फिर सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rates) ने सर्राफा बाजार में पलटी मारी है। ऐसे में आइए  खबर में जानते हैं कि सोने के भाव क्या चल रहे हैं।

 | 
MCX Gold Silver Price : फिर खाई सोने चांदी ने पलटी, चांदी में तो भयंकर गिरावट, बस इतनी रह गई कीमत

HR Breaking News (Gold Rate) अब बीते कुछ दिनों से सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। अब जोरदार उछाल के बाद सोने चांदी ने फिर पलटी खाई है। वहीं, चांदी में तो भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी सोना (Sone ke dam) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अब इस ताबड़तोड़ गिरावट के बाद दिल्ली समेत अन्य शहरों में सोने के दाम क्या चल रहे हैं।

 

 

घरेलू कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी के भाव 
 

घरेलू कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate ) में गिरावट देखी गई है। सोने की कीमतों में यह गिरावट डॉलर की मजबूती और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की बढ़ती उम्मीदों के बाद इंटरनेशल बुलियन प्राइस में कमी के बाद देखी गई है।

रिपोर्ट का कहना है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर एक ठोस स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है, जिससे ट्रेड डील के आसार बढ़ गए हैं। आज 27 अक्टूबर को तो सोना 1 लाख 23 हजार प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया, वहीं, चांदी (Chandi Ke Rate) में भी गिरावट देखी जा रही है।


 

MCX पर सोने-चांदी के भाव
 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rates) पर आज 27 अक्टूबर को दिसंबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला सोने में  0.77 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके साथ सोना 1,22,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है, जबकि पिछला बंद भाव 1,23,451 रुपये पर बना हुआ था। वहीं, MCX पर दिसंबर एक्सपायरी वाली चांदी 3.09 प्रतिशत लुढ़ककर 1,42,910 के लेवल पर ओपन हुई , वहीं, पिछला बंद भाव 1,47,470 रुपये प्रतिकिलो पर बना हुआ था।

दिल्ली सहित अन्य शहरों में गोल्ड के रेट
 

बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव (Delhi Gold Rate) 12,4630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 11,4250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Gold price) में आज 27 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव 12,4480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट का भाव 11,4100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। 


वहीं, जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 12,4630 प्रति 10 ग्राम पर चल रही है, जबकि 22 कैरेट सोना 11,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 12,4910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (22 carat gold price) 11,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है।

इन महानगरों में क्या चल रहे भाव 
 

शहर                                 24 कैरेट     22 कैरेट 

  • दिल्ली में सोने के भाव      1,24,630 रुपये      1,14,250 रुपये
  • मुंबई में सोने के भाव      1,24,480 रुपये     1,14,100 रुपये
  • जयपुर में सोने के भाव      1,24,630 रुपये     1,14,250 रुपये
  • चेन्नई में सोने के भाव      1,24,910 रुपये    1,14,500 रुपये