PM Kisan FPO: किसानों की हो गई मौज, केंद्र सरकार दे रही 15 लाख, आप भी उठा सकते हैं लाभ
HR Breaking News, Digital Desk- देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की संख्या काफी अधिक है। इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार स्कीमों का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है।
इस स्कीम का नाम पीएम किसान एफपीओ योजना है। सरकार इस स्कीम के अंतर्गत 11 किसानों के समूह को एग्रीकल्चर सेटअप करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। इस योजना के जरिए सरकार किसान उत्पाादक संगठनों की मदद से कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाना चाहती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -
किसानों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए एक संगठन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) बनाना होगा। किसानों द्वारा बनाए गए इस संगठन में कम से कम 11 लोगों का होना जरूरी है।
अगर आप भी केंद्र सरकार की एफपीओ योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको इस स्कीम में आवेदन करना होगा। एफपीओ स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.enam.gov.in पर विजिट करना है।
इसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करके सभी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना है। सभी स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म सबमिट करना होगा। इस तरह आप आसानी से स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एफपीओ के MD या CEO या Manager का नाम, पता, ई-मेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर आदि की जानकारी देनी होगी।