RBI Rules : लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, बैंक इस तरीके से लगा रहे चूना, जान लें RBI के नियम
RBI Rules Updates : व्यक्ति को कई बार जरूरत के चलते या किसी बड़े काम के लिए लोन की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग लोन लेने के लिए बैंक से संपर्क करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक आपको लोन देते समय कुछ चार्जेज वसूलते हैं। इसी को लेकर आरबीआई (reserve Bank of India ) की ओर से लोनधारकों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है।आइए जानते हैं इन नियमो के बारे में।
HR Breaking News (RBI Rules Updates)। ऐसे कई उपभोक्ता है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन का सहारा लेते है। हालांकि बैंक की ओर से इन्हें लोन तो दिया जाता है, लेकिन कई बार लोन लेने वालों को बैंक चूना भी लगा देते हैं।
कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए, इसके लिए आपको आरबीआई (reserve Bank of India Rules) के नियम के बारे में जान लेना चाहिए। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इन नियमो के बारे में।
जानिए क्या है आरबीआई के ये नियम
इस समय में देश में बैंकों की ओर से खूब लोन दिए जा रहे है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक से लोन देने व वसूलने के लिए कुछ नियम (reserve Bank of India loan update) बनाए हुए हैं, इनकी मॉनिटरिंग आरबीआई (RBI loan rules) करता है।
ग्राहकों के लिए आरबीआई के इन नियमो का पालन करना बेहद जरूरी है, लेकिन कुछ बैंक इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आरबीआई को यह सूचना मिली है कि कई बैंक ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। अब आरबीआई (Reserve bank Of India)की ओर से इन बैंकों पर एक्शन लेने का फैसला लिया गया है।
कैसे काट रहे बैंक उपभोक्ताओं की जेब
आरबीआई (reserve Bank of India) को यह सूचना मिली है कि कई बैंक चालबाजी कर रहे हैं। अक्सर लोन उपभोक्ताओं को इस चालबाजी के बारे में पता नहीं होता है, लेकिन लोन लेने वाले उपभोक्ताओं को इस चालबाजी को जरूर समझ लेना चाहिए।
अगर आप भी हाल फिलहाल में लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने लोन पर ब्याज दर को जरूर चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आपकी जेब भी बैंक चुपचाप काट रहे हों। ऐसे में बचाव के लिए आपको आरबीआई (RBI latest rate update) के नियमो को जान लेना चाहिए।
गलत ढंग से कैसे हो रही ब्याज वसूली
आरबीआई (RBI rules) की ओर से मार्च 2024 में यह जांच की गई कि कई बैंकों लोन के ब्याज को गलत ढंग से वसूल कर रहे हैं। इन चीजों को देखते हुए आरबीआई की ओर से बैंक व कर्ज देने वाली अन्य संस्थाओं को अपने तरीके को रिव्यू करने का ऑर्डर दिया है।
आरबीआई ने आदेश दिया है कि इसमें पैसा कैसे दिया जा रहा है और इसके साथ ही ऑनलाइन या चेक आदि सब पर क्या फिस लग रही है। इन सब बातों को आरबीआई (Reserve Bank of India) ने रिव्यू किया है। आरबीआई ने इसको लेकर कहा है कि लोन की प्रक्रिया व वसूली का प्रोसेस पूरी तरह से सहज होना चाहिए।
लोन देते हुए बैंक ऐसे वसूल रहे ब्याज
आरबीआई (RBI) ने जांच में यह पाया है कि कुछ बैंक लोन देते समय उपभोक्ताओं से गलत ढंग से ब्याज वसूल रहे हैं। बैंक की ओर से ग्राहको के लोन पास होने के बाद लोन का चेक देने में देरी होने पर भी पास होने के समय से ब्याज को वसूला (Loan EMI) जाता था।
कुछ मामलों में तो पूरे महीने का ब्याज वसूला मिला। कई मामलो में यह भी देखा गया कि ग्राहक को महीने के बीच में जाकर लोन मिला और ब्याज पूरे महीने का भरा गय। इसके साथ ही लोन का कुछ हिस्सा चुकाने पर भी बैंक पूरी राशि पर लोन लेता रहा है।
RBI के निर्देश
आरबीआई की ओर से गलत मैथड से लोन पर ब्याज (interest on loan)वसूलने खिलाफ बैंकों पर एक्शन लिया है। आरबीआई की ओर से बैंकों को साफ साफ इन तरीको को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कई बैंक जिन्होंने ज्यादा ब्याज या अन्य चार्ज वसूला है तो वो उन्हें ग्राहकों को वापस करना होगा।
इसके साथ ही आरबीआई (RBI loan news updates) ने यह भी दिशा-निेर्देश दिए है कि लोन देते समय बैंकों को चेक के बजाय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर करना चाहिए। ताकी सब काम जल्दी हो जाए।
