करोड़ों बैंक ग्राहकों को RBI का बड़ा तोहफा, EMI वालों के लिए आया नया नियम
RBI News - आरबीआई की ओर से करोड़ों बैंक ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। ऐसे में आपको बता दें कि आरबीआई ने ईएमआई वालों के लिए नया नियम बनाया है...

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आपने लोन लिया है और आप उसे नहीं भर पाए हैं, तो ऐसे में बैंक की तरफ से कई तरह के अलग-अलग चार्ज लगाए जाते हैं। ऐसे में इसका सीधा असर आपके कुल बकाया अमाउंट पर पड़ता है और फिर ये बढ़ते चला जाता है। इसी को लेकर अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने एक नया नियम बनाया है।
दरअसल, इसके तहत लोन खातों में पेनल्टी और ब्याज दरों के खुलासे में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस नए नियम के तहत कर्ज भुगतान न करने के मामलों में अब बैंक संबंधित ग्राहक पर सिर्फ पैनल चार्जेस यानी 'उचित' दंडात्मक शुल्क ही लगा सकेंगे। आप इस नियम के बारे में और विस्तार से अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं...
आसान शब्दों में समझें नियम-
- दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने लोन खातों पर पेनल्टी नियमों में बदलाव करते हुए आदेश दिया है कि, अब देश के बैंक और गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनियां यानी एनबीएफसी 'ब्याज पेनल्टी' को आय बढ़ाने के तरीके के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आप इसे आसान शब्दों में यूं समझ सकते हैं कि अगर कोई कर्जदार तय समय पर ईएमआई (emi) नहीं भर पाता है या फिर ईएमआई बाउंस (emi Bounce) हो जाती है, तो उस पर फाइन तो लगाया जा सकता है लेकिन उस फाइन पर ब्याज नहीं लगाया जा सकेगा।
- नए नियम के मुताबिक, अगर किसी ग्राहक पर लोन के नियमों व शर्तों का अनुपालन न करने पर जुर्माना लगाया जाता है, तो उसे 'दंडात्मक शुल्क' के रूप में माना जाएगा। साथ ही दर में जोड़े जाने वाले अग्रिमों पर लगने वाले ब्याज का 'दंडात्मक ब्याज' के रूप में नहीं लगाया जाएगा। ऐसे में शुल्कों पर कोई अलग से ब्याज की गणना नहीं की जाएगी। हालांकि, इससे ऋण खाते में ब्याज चक्रवृद्धि की सामान्य प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।
इन दिन से लागू होगा नया नियम-
आरबीआई (RBI) के इस फैसले से करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा। वहीं, बात अगर इस नियम को लागू होने की तारीख की करें, तो ये दिशानिर्देश 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगे यानी इस दिन से ये नए नियम लागू होंगे और सभी बैंकों को इसका पालन करना होगा।
किन्हें और क्या होगा फायदा?
- आरबीआई के इस नियम के लागू होते ही उन ग्राहकों को फायदा होगा, जो ईएमआई भरने से चूक जाते हैं
- ईएमआई न भरने वाले ग्राहकों पर बैंक (bank)की तरफ से मनमाने तरीके से पेनल्टी नहीं लगाई जा सकेगी
- बैंक ने साफ कर दिया है कि जो पेनल्टी (penalty) लगाई जाए, वो एक सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन संस्थाओं पर लागू होगा नया नियम-
कमर्शियल बैंक
सहकारी बैंक
एनबीएफसी कंपनियां
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां
एक्जिम बैंक
नाबार्ड
एनएचबी
सिडबी
एनएबीएफआईडी समेत अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान।
कहां लागू नहीं होगा?
आरबीआई द्वारा जारी किया गया ये नियम क्रेडिट कार्ड, बाहरी वाणिज्यिक उधार और व्यापार क्रेडिट पर लागू नहीं होगा। ऐसे में इन सेवाओं से जुड़े ग्राहकों के लिए ये नया नियम नहीं होगा।