home page

1 तारीख से लागू हो जाएंगे RBI के नए नियम, बैंक ग्राहक जरूर जान लें

RBI - हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि आरबीआई (Reserve Bank of India) 1 जुलाई 2024 से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दरअसल RBI  ने निर्देश दिया है कि 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (Credit Card Bill Payment) भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) के जरिए किए जाने चाहिए....
 | 
1 तारीख से लागू हो जाएंगे RBI के नए नियम, बैंक ग्राहक जरूर जान लें

HR Breaking News, Digital Desk-  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर है. आरबीआई (Reserve Bank of India)  1 जुलाई 2024 से बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इसके कारण आपको फोनपे (PhonePe), क्रेड (CRED), बिलडेस्क (BillDesk) जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए पेमेंट भुगतान करने में परेशानी आ सकती है.

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (Credit Card Bill Payment) भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) के जरिए किए जाने चाहिए. आरबीआई के निर्देश के बावजूद कई बड़े बैंकों ने ऐसा नहीं किया है. इसके कारण  Credit Card धारकों को परेशानी हो सकती है.

सिर्फ 8 बैंकों ने किया है निर्देश के पालन-
RBI के निर्देश के बावजूद अभी तक कुल 34 में से 8 बैंकों ने ही बीबीपीएस कंप्लायंस इनेबल किया है. इसमें एसबीआई कार्ड (SBI Card), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड (BoB Card), फेडरल बैंक (Fedral Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) शामिल हैं. जिन 26 बैंकों ने अभी तक बीबीपीएस एक्टिवेट नहीं किया है, उनमें  एसडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

बैंक से करें संपर्क-
एसडीएफसी, आईसीआईसीआई और  एक्सिस बैंक मिलकर लगभग 5 करोड़ क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं.इसमें  एसडीएफसी बैंक के 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई  बैंक के 1.7 करोड़ और एक्सिस बैंक के 1.4 करोड़ क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. जो बैंक या ऋणदाता अब तक आदेशों का अनुपालन नहीं किए हैं वे 30 जून के बाद अपने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने में असमर्थ होंगे.

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अपने बैंक से संपर्क करें और पूछें कि क्या वे बीबीपीएस के लिए तैयार हैं. यदि आपका बैंक बीबीपीएस पर नहीं है तो वैकल्पिक भुगतान विधियों के बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप किसी भी असुविधा के लिए अपने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. 

क्या है बीबीपीएस-
बिल पेमेंट का इंटीग्रेटेड सिस्टम भारत बिल पेमेंट सिस्टम है. यह ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस प्रदान करता है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) के अंतर्गत काम करता है. भारत बिल-पे एक ऐसा इंटरफेस है, जो फोनपे, क्रेड समेत अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर मैजूद है. इसके माध्यम से अलग-अलग के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट किए जा सकते हैं.

समय-सीमा बढ़ने की मांग-

RBI ने ये नया रेग्युलेशन पेमेंट की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और भारत के पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने के उद्देश्य से लाया है. धोखाधड़ी वाले लेनदेन को बेहतर ढंग से ट्रैक करना भी इसका उद्देश्य है. पेमेंट इंडस्ट्री ने बीबीपीएस से जुड़ने के लिए 90 दिनों तक समय-सीमा बढ़ने की मांग की है. पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले में आरबीआई के पास याचिका दायर की है. हालांकि अभी तक रेगुलेटर ने इसपर कोई भी फैसला नहीं लिया है. यदि प्रमुख बैंक तुरंत इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो फोनपे, क्रेड जैसे प्लेटफार्मों पर ट्रांजेक्शन में गिरावट आ सकती है.

News Hub