home page

RBI के खुलासे ने चौंकाया, 2000 रुपये के नोट के बारे में आई बड़ी खबर

RBI 2000 Note Update : आरबीआई की ओर से 2000 के नोट को लेकर फिर से एक और बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट ने हर किसी को चौंका दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरबीआई (reserve bank of india) ने एक खास अपडेट इस नोट (indian currency) को लेकर दिया था, इसमें कई हैरान करने वाली बातें आरबीआई ने बताई थी। आइये जानते हैं अब क्या है आरबीआई का इस नोट को लेकर बड़ा अपडेट-

 | 
RBI के खुलासे ने चौंकाया, 2000 रुपये के नोट के बारे में आई बड़ी खबर

HR Breaking News - (RBI update)। 2000 रुपए के नोट को लेकर आरबीआई एक एक करके कई अपडेट जारी कर चुका है। इस बार आरबीआई ने इस नोट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest update) व सरकार की ओर से इस नोट को काफी समय पहले भारतीय मुद्रा (indian currency) के चलन से बाहर कर दिया गया था।

अब नया सर्कुलर आने से फिर से लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं। इन सवालों का जवाब भी आपको इस लेटेस्ट अपडेट में मिल जाएगा।

यह कहा है आरबीआई ने
 

आरबीआई ने कहा है कि 2 हजार रुपए के नोट (2000 rupees update) को चलन से हटाए हुए दो साल के करीब हो गए हैं। इसके बावजूद 6 हजार 266 करोड़ मूल्य के ये नोट आरबीआई तक नहीं पहुंचे हैं यानी इतनी वैल्यू के नोट (RBI update on 2000 rupees note) कहीं न कहीं चलन में हैं।

हालांकि अभी 2 हजार रुपए के बैंक नोट वैध मुद्रा के रूप में हैं, लेकिन ये मार्केट में नहीं चल रहे, आरबीआई (RBI news) ने ये नोट जमा कराने की बात कही है। बता दें कि मई 2023 में 2,000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान सरकार ने किया था। 

इतने नोट वापस पहुंचे आरबीआई के पास


आरबीआई ने कहा है कि अपैल तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2 हजार रुपए के कुल 6 हजार 266 करोड़ रुपए मूल्य के नोट अभी तक आरबीआई (RBI circular on 2000 note) के पास नहीं पहुंचे हैं। जब यह नोट चलन में था तब  3.56 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू के ये नोट चलन में थे। अब तक 98.24 प्रतिशत नोट वापस आए हैं। 

कब आया था 2000 का नोट


बता दें कि दो हजार रुपये का नोट (2000 rupees update) 8 नवंबर 2016 को  पुराने 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद मार्केट में उतारा गया था। 10 नवंबर 2016 से यह चलन में आया था, इसके बाद इसे 19 मई 2023 को बंद कर दिया गया था।

23 मई 2023 से 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए सरकार (govt update on 2000 note) ने लोगों को बैंक या डाकघर में जमा करने की सुविधा दी।

इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 रखी गई थी जो बाद में बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दी गई थी। इसके बाद से यह नोट पोस्ट ऑफिस या आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराने की सुविधा दी गई है।

कब हुआ था नोटबंदी का ऐलान
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने 8 नवंबर 2016 को भारत में नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए थे। लोगों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2016 तक बैंकों में नोट बदलने (note changing rules) की सुविधा दी गई थी।

News Hub