home page

Savings account : बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर उठाना होगा ये नुकसान, बैंक ग्राहक जान लें नियम

Savings account minimum balance rule : नई तकनीकी के इस दौर में बैंक खाते का इस्तेमाल तो हम सब करते ही है। आपने देखा होगा कि कई रूल ऐसे भी है जो हर बैंक के अलग-अलग होते हैं। आपने देखा होगा कि किसी भी बैंक में खाते का उपयोग करते हैं तो उसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना जरूरी होता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर क्या-क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
 | 
Savings account : बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर उठाना होगा ये नुकसान, बैंक ग्राहक जान लें नियम

HR Breaking News, Digital Desk - (bank account minimum balance rule) : आज के समय में हर व्यक्ति के पास बैंक होता है। वैसे तो बैंक के अकाउंट दो तरह के होते हैं, एक करेंट अकाउंट होता है और दूसरा सेविंग अकाउंट होता है। कई लोग सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं।

 

मिनिमम बैलेंस का मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट में हमेशा एक निश्चित राशि होनी चाहिए। यह राशि हर बैंक के लिए अलग-अलग हो सकती है। बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना काफी जरूरी होता है। अगर कोई व्यक्ति अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करके नहीं रखता है तो उसे कई तरह की दिक्क्ते उठानी पड़ सकती है। आइए आज आपको बताते है की सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते है।

 

 


मिनिमम बैलेंस न रखने के नुकसान (Disadvantages of not maintaining minimum balance)


अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो बैंक आपसे जुर्माना वसूल सकता है। यह जुर्माना हर महीने या हर तिमाही में लग सकता है।


कई बार, बैंक आपको कुछ सुविधाएं (bank facilities)जैसे कि मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन, मुफ्त नेट बैंकिंग आदि तभी देते हैं जब आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।


अगर आप बार-बार मिनिमम बैलेंस न रखने के कारण जुर्माना देते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। क्रेडिट स्कोर आपके लिए लोन लेने में बहुत महत्वपूर्ण होता है।


अगर आप लगातार मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो बैंक आपका अकाउंट (bank accoun latest updates)भी बंद कर सकता है।

 

 

 

मिनिमम बैलेंस क्यों रखना जरूरी है? (minimum balance rule in bank account)


बैंक को भी अपने ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं। मिनिमम बैलेंस से बैंक को यह पैसे मिलते हैं।इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस से बैंक की स्थिति मजबूत होती है और वह ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाता है।

 

मिनिमम बैलेंस कैसे बनाए रखें? (how we maintain minimum balance)


आप अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप(Bank website or app)पर जाकर अपने खाते में कितना मिनिमम बैलेंस रखना है, यह जान सकते हैं।
आप अपने दूसरे खाते से अपने बचत खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा ले सकते हैं, ताकि आपके खाते में हमेशा मिनिमम बैलेंस बना रहे।
आप अपने अनावश्यक खर्च को कम करके भी अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रख सकते हैं।

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के फायदे (advantages of not maintaining minimum balance)


मिनिमम बैलेंस रखना आपके लिए जरूरी है। इससे आप जुर्माने से बच सकते हैं और बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आपके सेविंग अकाउंट में जितना अधिक पैसा होगा, आपको उतना ही अधिक ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही, कई बैंक आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लाइफस्टाइल बेनिफिट्स, रिवॉर्ड पॉइंट और पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं भी देते हैं।

News Hub