home page

SBI ने FD वालों को दिया बड़ा झटका, अब सीनियर सिटीजन को इतना मिलेगा ब्याज

Bank News -  हाल ही में एसबीआई (SBI Bank) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल बैंक ने अपनी सभी एफडी पर ब्याज घटा दिया है। इसके अलावा बैंक ने अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी ब्याज इतने प्रतिशत कम कर दिया है...अब सीनियर सिटीजन को इतना मिलेगा ब्याज

 | 
SBI ने FD वालों को दिया बड़ा झटका, अब सीनियर सिटीजन को इतना मिलेगा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI FD Rates) - एसबीआई (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने 3 करोड़ से कम की सभी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में 0.15% से 0.25% की कटौती की है। इसमें बैंक की 444 दिनों की स्पेशल एफडी 'अमृत वृष्टि' पर भी 0.25% की कमी शामिल है।

ये नई दरें 15 जून से प्रभावी हो गई हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद अन्य बैंक भी एफडी पर ब्याज कम कर रहे हैं।

SBI ने स्पेशल एफडी पर भी घटाया इंटरेस्ट-

SBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी ब्याज घटा दिया है। अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी है जिसमें सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जा रहा था। बैंक ने इस पर भी ब्याज 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया है। सीनियर सिटीजन (senior citizen fd rates) को 0.50 प्रतिशत एक्स्ट्रा ब्याज (extra interest) मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम (Amrit Vrishti FD Scheme) पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।

SBI एफडी रेट्स-

 एसबीआई बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी (Fixed Deposit) प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 5 से 10 साल की FD पर 7.30% की अधिकतम ब्याज दर मिलती है। हाल ही में, SBI ने अपनी सभी FD अवधियों पर ब्याज दरों में 0.15% से 0.25% तक की कमी की है।

SBI बैंक की एफडी पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट-

 7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.55 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 5.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.55 प्रतिशत

 180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 5.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.30 प्रतिशत

211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.55 प्रतिशत

1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.95 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.80 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.05 प्रतिशत।