SBI, HDFC, ICICI, PNB और Yes बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम
Minimum Balance Charges : बैंक खाताधारकों को अपने खाते के संचालन के लिए मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होता है। इसके कम होने पर बैंक पेनाल्टी (Minimum Balance penalty) लगा देते हैं। अगर आप SBI, HDFC, ICICI, PNB या यस बैंक के ग्राहक हैं तो जानिये अब आपको कितना मिनिमम बैलेंस रखना होगा।
HR Breaking News - (Minimum balance charges)। बैंक खाते में लोग अपनी बचत का पैसा जमा रखते हैं। इसे वे अपनी जरूरत में कभी भी निकलवा सकते हैं। बैंक खाताधारकों को अपने बैंक खाते (saving account rules) में मिनिमम बैलेंस भी रखना होता है। इसे न रखने पर बैंक की ओर से तुरंत पेनाल्टी लगा दी जाती है।
हर बैंक का यह पेनाल्टी चार्ज (penalty charges on no minimum balance) अलग अलग होता है। अन्य बैंकों की तरह ही SBI] HDFC, ICICI, PNB और Yes बैंक भी मिनिमम बैलेंस खाते में न होने पर चार्ज वसूलते हैं। अगर आपका इन बैंकों में खाता है तो यह जरूर जान लें कि आपको अब कितने रुपये मिनिमम बैलेंस (Minimum balance limit) के रूप में रखने होंगे।
जानिये एवरेज मंथली बैलेंस के बारे में-
हर बैंक खाताधारक के लिए एवरेज मंथली बैलेंस (Average Monthly Balance) का नियम लागू है। यह मिनिमम बैलेंस पूरे महीने खाताधारक को खाते में बनाए रखना होता है। बैंक की ओर से AMB को हर दिन के क्लोजिंग बैलेंस (closing balance) को जोड़कर कैलकुलेट किया जाता है।
इसे हर माह के दिनों की संख्या से भाग दिया जाता है। यह कम होता है तो बैंक इसकी सूचना भी देता है। इसके बाद भी कोई खाताधारक मिनिमम बैलेंस नहीं मैंटेन करता है तो बचत खाते से बैंक नॉन-मेंटेनेंस चार्ज (Non-maintenance charge) लगा देता है। यह अलग अलग बैंकों (bank news) में अलग अलग हो सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का यह है नियम-
बैंक खाताधारक की ओर से बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (SBI Minimum balance limit) न रखने पर अब एसबीआई की ओर से कोई चार्ज नहीं लिया जाता। SBI ने मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी (Minimum balance penalty rules) लगाने के नियम को 2020 में हटा दिया था।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के चार्ज-
- मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में जिस ग्राहक का HDFC में खाता है, उसे 10,000 रुपये बैलेंस बनाए रखना होता है। एक लाख रुपये की एक साल और एक दिन की न्यूनतम अवधि वाली FD रखने वालों से मिनिमम बैलेंस (HDFC Minimum balance limit) न रखने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
इसके अलावा अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 5,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस (Minimum balance limit) ग्राहक को रखना होता है या फिर 50,000 रुपये की FD होनी चाहिए। मिनिमम बैलेंस न बनाए रखने पर HDFC बैंक पेनल्टी के रूप में एवरेज बैलेंस (average balance in HDFC) में कमी का 6 प्रतिशत या 600 रुपये में से जो कम हो, वह वसूलता है।
ICICI बैंक का नियम -
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की ओर से मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस 5,000 रुपये तय किया गया है। इसे मैंटेन न रखने पर पेनल्टी के रूप में 100 रुपये सहित जरूरी मिनिमम एवरेज बैलेंस (ICICI Minimum balance limit) की कमी का 5 प्रतिशत वूसला जाता है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नियम -
पीएनबी में एरिया अनुसार खाता होने के अनुसार ही मिनिमम बैलेंस (PNB Minimum balance limit) ग्राहक को खाते में बनाए रखना होता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह लिमिट 500 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए 1000 और शहरी व मेट्रो क्षेत्रों के लिए 2000 रुपये की मिनिमम बैलेंस की लिमिट (Minimum balance limit rules) तय की गई है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इतना मिनिमम बैलेंस न रखने पर ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों पर 400 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों पर 500 रुपये और शहरी व मेट्रो क्षेत्रों के खातों पर 600 रुपये की पेनाल्टी बैंक (PNB Minimum balance penality) की ओर से लगाई जा सकती है।
यस बैंक में मिनिमम बैलेंस का नियम-
यस बैंक में वैसे तो मिनिमम बैलेंस चार्ज (Yes bank Minimum balance charges) नहीं लगता लेकिन अगर जरूरी मिनिमम बैलेंस से 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच है तो शॉर्टफॉल चार्ज 5 प्रतिशत लगता है। अगर यह राशि जरूरी बैलेंस के 50 प्रतिशत से कम है तो शॉर्टफॉल चार्ज 10 प्रतिशत (Minimum balance charges Yes bank) देना होता है। यहां पर बता दें कि सभी बैंक समय समय पर इन नियमों में बदलाव भी करते रहते हैं।
